मुकुल रोहतगी होंगे भारत के 16वें अटॉर्नी जनरल, 1 अक्टूबर से शुरू होगा दूसरा कार्यकाल
Mukul Rohatgi: भारत के नए अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी होंगे. वह एक अक्टूबर से अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे. वे रोहतगी केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे.
Mukul Rohatgi: सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी भारत के 16वें अटॉर्नी जनरल नियुक्त किए जाएंगे. इससे पहले उन्होंने जून 2014 से जून 2017 के बीच अटॉर्नी जनरल के रूप में पदभार संभाला था. वे रोहतगी केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे. वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है. सरकार ने 90 वर्षीय वेणुगोपाल का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ाने की बात की गई थी. लेकिन ज्यादा उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. 90 वर्षीय वेणुगोपाल को मोदी सरकार में तीन साल के कार्यकाल से दो साल का विस्तार दिया गया था.
भारत के 14वें अटॉर्नी जनरल रहे मुकुल रोहतगी
मुकुल रोहतगी 2014 से 2017 तक भारत के 14वें अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं. वे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) भी रह चुके हैं. 2017 में उन्होंने इस पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि वे फिर से प्राइवेट प्रैक्टिस करना चाहते हैं.
असिस्टेंट के तौर पर की करियर की शुरुआत
मुकुल रोहतगी के पिता अवध बिहारी रोहतगी दिल्ली हाईकोर्ट में जज थे. मुकुल की पढ़ाई मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से हुई थी. लॉ करने के बाद वह मशहूर वकील योगेश कुमार सभरवाल के साथ असिस्टेंट के तौर पर करियर की शुरुआत की. अभी उनकी नेट वर्थ 100 करोड़ है.
कई मामलों में चर्चा में रहे मुकुल रोहतगी
TRENDING NOW
रोहतगी साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुजरात सरकार की पैरवी की थी. इसके अलावा फर्जी एनकाउंटर मामले में गुजरात सरकार और बेस्ट बेकरी केस, जाहिरा शेख मामला, योगेश गौड़ा मर्डर केस जैसे अन्य चर्चित मामलों की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की थी. मुकुल रोहतगी ने ही चर्चित आर्यन ड्रग केस में आर्यन की तरफ से पैरवी की थी.
मुकुल रोहतगी का परिवार
मुकुल रोहतगी की पत्नी वसुधा रोहतगी भी शादी के पहले पेशे से एक वकील थीं. वसुधा रोहतगी भी एक सीनियर काउंसिल रही हैं. लेकिन उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से अपनी वकालत छोड़ दी. दोनों का एक बेटा भी है. जिसका नाम समीर रोहतगी है. वे दिल्ली फैमिली कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं. वसुधा के पिता जीएल सांघी भी काफी फेमस वकील रहे हैं. उन्होंने देश के सबसे चर्चित केशवानंद भारती केस में कोर्ट की मदद करने में अहम भूमिका निभाई थी.
अरुण जेटली के दोस्त रहे हैं रोहतगी
मुकुल रोहतगी भाजपा के पूर्व नेता और मोदी सरकार में कानून मंत्री अरुण जेटली के दोस्त रहे हैं. मुकुल रोहतगी कई बार अरुण जेटली से अपने संबंधों का जिक्र कर चुके हैं.
अटॉर्नी जनरल का पद क्या होता है?
अटॉर्नी जनरल केंद्र सरकार के लिए देश के सबसे शीर्ष कानून अधिकारी और मुख्य कानूनी सलाहकार होते हैं. जो सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं. अटॉर्नी जनरल सरकार का प्रथम विधि अधिकारी होता है. उनका काम सरकार को विधि सलाह देना होता है.
04:17 PM IST