सेमीकंडक्टर की किल्लत होगी दूर, भारत ने अमेरिका से की बड़ी साझेदारी, जानिए पूरी डीटेल
India–US Commercial Dialogue: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry) के निमंत्रण पर, अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने सात से 10 मार्च के बीच दिल्ली का दौरा किया.
India–US Commercial Dialogue: भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को यहां 'कमर्शियल डायलॉग-2023' (Commercial Dialogue 2023) के दौरान सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन साझेदारी पर एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए. वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry) के निमंत्रण पर, अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने सात से 10 मार्च के बीच दिल्ली का दौरा किया. मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच नए व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए 'भारत-अमेरिका कमर्शियल डायलॉग' को 10 मार्च को फिर से शुरू किया गया.
सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन के लिए MoU
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच 'India – US Commercial Dialogue' के ढांचे के तहत सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन पार्टनरशिप स्थापित करने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते का उद्देश्य, अमेरिका के सेमीकंडक्टर और विज्ञान अधिनियम और भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के मद्देनजर दोनों सरकारों के बीच सेमीकंडक्टर (Semiconductor) के लिए सप्लाई चेन और विविधीकरण पर एक सहयोगी इकोसिस्टम स्थापित करना है.
इसके अलावा, एमओयू में परस्पर लाभकारी अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी), प्रतिभा और कौशल विकास की परिकल्पना की गई है.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! इस राज्य के किसानों को अब सालाना मिलेंगे 12,000 रुपये, साथ में ₹2 लाख का बेनिफिट भी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:08 PM IST