गुड न्यूज! इस राज्य के किसानों को अब सालाना मिलेंगे 12,000 रुपये, साथ में ₹2 लाख का बेनिफिट भी
महाराष्ट्र सरकार नमो शेतकरी महासम्मान निधि (Namo Shetkari Mahasamman Nidhi) के तहत किसानों को 6,000 रुपये सालाना आर्थिक मदद देगी. केंद्र से पीएम किसान (PM Kisan) के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. कुल मिलाकर किसानों को 12,000 रुपये मिलेंगे.
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)
Namo Shetkari Maha Samman Nidhi: महाराष्ट्र के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है. महाराष्ट्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की तर्ज पर राज्य के किसानों को सालाना 6,000 रुपये देगी. इसके अलावा, महाराष्ट्र सरकार ने गोपीनाथ मुंडे शेतकरी दुर्घटना बीमा योजना बीमा कंपनियों के माध्यम से दुर्घटना प्रभावित किसानों के परिवारों को बीमा कवर मिलेगा. आपको बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य सरकार का बजट पेश किया. उन्होंने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए.
किसानों को 6,000 रुपये देगी राज्य सरकार
महाराष्ट्र सरकार नमो शेतकरी महासम्मान निधि (Namo Shetkari Mahasamman Nidhi) के तहत किसानों को 6,000 रुपये सालाना आर्थिक मदद देगी. केंद्र से पीएम किसान (PM Kisan) के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. कुल मिलाकर किसानों को 12,000 रुपये मिलेंगे. इससे राज्य के 1.15 करोड़ किसान परिवारों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कृषि विकास मेला 2023 आज से शुरू, किसानों को ट्रैक्टर, सुपर सीडर और बहुत कुछ जीतने का मौका
1 रुपये में होगा फसल का बीमा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
राज्य सरकार ने किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया है. बजट के मुताबिक, महाराष्ट्र के किसान अब 1 रुपये के खर्च पर फसल बीमा (Fasal Bima) करा सकेंगे. आपको बता दें कि किसानों को फसल बीमा योजना (Crop Insurance Scheme) के तहत फसलों का बीमा कराने के लिए कुल बीमा राशि के प्रीमियम का 1.5 से 5% चुकाना होता है. इससे किसानों की खेती की लागत बढ़ जाती है. अब महाराष्ट्र के किसानों को प्रीमियम के तौर पर 1 रुपये चुकाना होगा. बाकी का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी.
प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन
महाराष्ट्र सरकार अब प्राकृतिक खेती (Natural Farming) को बढ़ावा देगी. 25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को 3 साल में जैविक खेती के तहत लाया जाएगा. इसके अलावा 1000 बायो-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे. डॉ. पंजाबराव देशमुख जैविक खेती मिशन का विस्तार किया जाएगा. इन योजनाओं के लिए 3 साल में 1000 करोड़ का फंड आवंटन किया गया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के किसान ने किया कमाल, रासायनिक खेती में बढ़ा खर्च तो अपनाया ये तरीका, अब लाखों में हो रही कमाई
काजू फल विकास योजना लागू की जाएगी
कोंकण के लिए 200 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी के साथ एक काजू बोर्ड (Cashew Board) भी स्थापित किया गया है. आमदनी बढ़ाने के लिए कोंकण में Kaju Bondu processing centres स्थापित किए जाएंगे. साथ ही कोल्हापुर जिले के पूरे कोंकण और चांदगढ़ और अजरा तालुकों में किसानों को खेती से लेकर प्रोसेसिंग और काजू की बिक्री में सहायता करने के लिए एक 'काजू फल विकास योजना' (Cashew Fruit Development Scheme) लागू की जाएगी. अगले पांच वर्षों में इस योजना के लिए 1,325 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
अन्य योजनाएं
गोपीनाथ मुंडे शेतकरी दुर्घटना बीमा योजना (Gopinath Munde Shetkari Accident Insurance Scheme) बीमा कंपनियों के माध्यम से दुर्घटना प्रभावित किसानों के परिवारों को बीमा कवर प्रदान करने के लिए लागू की गई है. संशोधित योजना के तहत दुर्घटना प्रभावित किसानों के परिवार को 2 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:50 PM IST