डूब जाएगी मुंबई! अगले 48 घंटे बारिश मचाएगी 'तबाही', हाईटाइड का भी अलर्ट
मॉनसून की रफ्तार भले ही धीमी पड़ी हो, लेकिन मुंबई के लिए बारिश किसी कहर से कम नहीं. पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से मुंबई का बुरा हाल है.
मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को मॉनसून की पहली जोरदार बारिश हुई. (फोटो: PTI)
मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को मॉनसून की पहली जोरदार बारिश हुई. (फोटो: PTI)
मॉनसून की रफ्तार भले ही धीमी पड़ी हो, लेकिन मुंबई के लिए बारिश किसी कहर से कम नहीं. पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से मुंबई का बुरा हाल है. मुंबई की लाइफलाइन लोकल को भी कई इलाकों में रोकना पड़ा है. ट्रैक पर पानी है और कई रूट ठप पड़े हैं. पिछले दो दिन में 250 MM से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मुंबई के कई इलाके पानी में डूबे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों तक मुंबई को राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. हालात ऐसे ही रहे तो मुंबई पर डूबने का खतरा है.
हाई टाइड का भी अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई और कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 2 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है. मुंबई के लिए हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, समंदर की लहरें उफान मार रही हैं, जिसकी वजह से अलर्ट जारी किया गया है. बता दें, एहतियातन
मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को मॉनसून की पहली जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के चलते अलग-अगल हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल है. अलग-अलग घटनाओं में दो और लोग घायल हो गए. इसके अलावा कई ट्रेनों और विमानों की उड़ान पर भी बारिश का असर पड़ा.
TRENDING NOW
देश के बाकी हिस्सों का क्या है हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी बारिश होने के आसार हैं. बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिमी तटीय भागों में भारी वर्षा हुई है. महाराष्ट्र, असम, त्रिपुरा, ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश देखने को मिली है.
दिल्ली-एनसीआर में कब होगी बारिश
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, एक तरफ मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर को गर्मी से राहत नहीं है. दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर कहा है कि यहां मॉनसून के 4-5 जुलाई को पहुंचने की संभावना है. इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि 2 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून पहुंच सकता है. बता दें.
04:17 PM IST