जानिए कहां बनने जा रहा है भारत का सबसे बड़ा मॉल, 3000 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, 300 से ज्यादा होंगे ब्रांड्स
Lulu Group: यूनाइटेड अरब अमीरात का लुलु ग्रुप अहमदाबाद में भारत का सबसे बड़ा मॉल बनाने जा रहा है. इस मॉल की लागत 3000 करोड़ रुपए होगी. इसमें 300 से अधिक देशी और विदेशी ब्रांड्स होंगे.
पीएम मोदी से मिलते हुए लुलु ग्रुप के प्रमुख यूसुफ अली (फाइल फोटो).
पीएम मोदी से मिलते हुए लुलु ग्रुप के प्रमुख यूसुफ अली (फाइल फोटो).
Lulu Group: यूनाइटेड अरब अमीरात के दिग्गज कारोबारी और लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के प्रमुख यूसुफ अली गुजरात के अहमदाबाद में देश का सबसे बड़ा मॉल स्थापित करने की तैयारी में हैं. उनकी कंपनी अहमदाबाद में देश का सबसे बड़े शॉपिंग मॉल स्थापित करने के लिए 3000 करोड़ रुपए निवेश करेगी. लुलु ग्रुप के मार्केटिंग और कम्युनिकेशन निदेशक वी नंदकुमार ने कहा कि सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस 3000 करोड़ रुपए के शॉपिंग मॉल का निर्माण अगले साल शुरू होगा.
देश में लुलु ग्रुप का तीसरा मॉल होगा
उन्होंने कहा कि यह कोच्चि, (केरल) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के बाद देश में लुलु ग्रुप ( Lulu Group) का तीसरा शॉपिंग मॉल होगा. इससे राज्य में प्रत्यक्ष रूप से 6,000 लोगों को और परोक्ष रूप से 12,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. नंदकुमार ने कहा, ‘‘इस परियोजना के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में बातचीत अपने अंतिम चरण में है और इस मेगा शॉपिंग मॉल की आधारशिला अगले साल की शुरुआत में रखी जाएगी.’’
300 से अधिक नेशनल, इंटरनेशनल ब्रांड होंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अहमदाबाद स्थित शॉपिंग मॉल में 300 से अधिक नेशनल और इंटरेनशनल ब्रांड होंगे. इसमें 3000 लोगों की क्षमता वाले मल्टी-कुजीन रेस्तरां, बच्चों के लिए देश का सबसे बड़ा मनोरंजन केंद्र आईमैक्स के साथ 15-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स और कई अन्य आकर्षण होंगे. दुबई में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाल ही में आयोजित यूएई रोड शो के दौरान लुलु ग्रुप और गुजरात सरकार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे. लुलु ग्रुप इंटरनेशनल का 3,000 करोड़ रुपए का निवेश उसी का परिणाम है.
09:21 PM IST