साढ़े आठ घंटे में पूरा होगा अमृतसर से लंदन का सफर, Air India ने शुरू की नॉन स्टॉप फ्लाइट्स, जानें टिकट्स की कीमत
Air India Amritsar, Ahmedabad- London Gatwick non stop flights: एयर इंडिया ने अहमदाबाद, अमृतसर से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट्स की शुरुआत की है. जानिए कितनी होगी टिकट्स की कीमत और रूट्स.
Air India Amritsar, Ahmedabad- London Gatwick non stop flights timings and ticket price: एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने देश के अलग-अलग शहरों से तीन डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की है. अहमदाबाद, अमृतसर से इंग्लैंड की राजधानी लंदन के गैटविक तक नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू कर दी है. ये हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगी. यही नहीं एयर इंडिया ने लंदन गैटविक से गोवा, अमृतसर, अहमदाबाद और गोवा तक भी नॉन स्टॉप फ्लाइट्स शुरू की है. ये फ्लाइट्स हफ्ते में 12 बार उड़ान भरेगी.
अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट्स (Ahmedabad-London flights Routes, Tickets)
अमृतसर के गैटविक डायरेक्ट फ्लाइट्स 27 मार्च 2023 से शुरू हो गई है. ये फ्लाइट्स हफ्ते में तीन दिन चलेगी. वहीं, अहमदाबाद से गैटविक चलने वाली फ्लाइट्स 28 मार्च 2023 से शुरू हो गई है. इस नॉन स्टॉप फ्लाइट्स से आप केवल नौ घंटे में अहमदाबाद से लंदन का सफर तय कर लेंगे. वहीं, लंदन से अहमदाबाद आप आठ घंटे 20 मिनट में पहुंच जाएंगे. फ्लाइट्स के टिकट्स की बात करें तो इसकी शुरुआत 64,018 रुपए होगी.
अमृतसर से लंदन की फ्लाइट (Amritsar-London Flights Routes, Tickets)
एयर इंडिया की नॉन स्टॉप फ्लाइट्स से अमृतसर से लंदन का सफर नौ घंटा 15 मिनट में पूरा हो जाएगा. वहीं, लंदन से अमृतसर का सफर आठ घंटे 20 मिनट में हो जाएगा. फ्लाइट अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगी. ये लंदन के समयानुसार शाम छह बजकर पांच मिनट पर पहुंचेगी. ये फ्लाइट्स भी हफ्ते में तीन दिन तक चलेगी. इसके टिकट्स की कीमत 68,158 रुपए से शुरू होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एयर इंडिया ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत को नमस्ते. हम लंदन गैटविक से नए रूट्स अमृतसर, अहमदाबाद, गोवा और कोच्ची के लिए फ्लाइट्स शुरू कर रहे हैं. आपको भारतीय व्यंजनों का लजीज स्वाद, लोगों का प्यार नॉन स्टॉप फ्लाइट्स में मिलेगा. ये हर हफ्ते 12 बार उड़ान भरेगी.'
08:37 PM IST