LPG Gas Price: 1 अक्टूबर की सुबह सुबह आई खुशखबरी, सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, चेक करें नया रेट
LPG Price Today on 1st October, 2022: आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 37.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक दाम घटे हैं. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडरों पर कोई राहत नहीं मिली है.
अक्टूबर महीना शुरू होते ही सुबह-सुबह राहतभरी खबर मिली है. पेट्रोलियम गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनियों ने गैस कीमतों में कटौती करके राहत पहुंचाई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 37.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक दाम घटे हैं. राजधानी दिल्ली में अब एक 19 किलो वाला सिलेंडर 1859.50 रुपये में मिलेगा. सितंबर में इसकी कीमत 1885 रुपये थी. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडरों पर कोई राहत नहीं मिली है. पहली सितंबर को भी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर पर 91.50 रुपये की कटौती की गई थी.
नए रेट आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुके हैं. कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों में यह लगातार छठवीं बार कटौती की गई है, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. OMCs की ओर से आज की कटौती के बाद सिलेंडर आज से दिल्ली में 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये और चेन्नई में 35.5 रुपये सस्ता हुआ है.
🔸OMCs ने घटाए 19 किलो के #CommercialCylinder के दाम..
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 1, 2022
दिल्ली में 25.5 रुपये
कोलकाता में 36.5 रुपये
मुंबई में 32.5 रुपये
चेन्नई में 35.5 रुपये सस्ता हुआ सिलिंडर
- घरेलू #LPGCylinder के दाम में कोई बदलाव नहीं.. pic.twitter.com/7KxRrmyxVE
देश के चार बड़े शहरों में अब एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कुछ ऐसे हैं-
दिल्ली में 19 किलो वाला एक सिलेंडर आज से 1,859 रुपये, कोलकाता में 1,959 रुपये, मुंबई में 1,811 रुपये और चेन्नई में 2,009 रुपये में मिलेगा. इनमें सबसे सस्ता सिलेंडर मुंबई में है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश में जून के बाद से लगातार कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम घटे हैं. जुलाई में इसमें दो बार कटौती हुई थी. उसके बाद पहली अगस्त और पहली सितंबर को भी प्रति सिलेंडर दाम घटाए गए थे. जून के बाद से अबतक 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 542 रुपये तक सस्ता हो चुका है.
09:00 AM IST