कोरोना वायरस को रोकेगी तालाबंदी! जानें कहां-कहां हुआ लॉकडाउन
कई राज्यों ने पूरी तरह से या फिर कुछ जनपदों में लॉकडाउन का ऐलान किया है. लॉकडाउन का ऐलान सबसे पहले राजस्थान सरकार ने किया था.
कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली समेत देशभर के विभिन्न राज्यों के 75 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है
कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली समेत देशभर के विभिन्न राज्यों के 75 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है
कोरोना वायरस (Coronavirus) का चीन में तो असर कम हो गया है, लेकिन यह दुनिया के और देशों में तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में भी इसके मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 324 से अधिक हो गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू (janta curfew) का आह्वान किया था. जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोग घरों में बंद रहे.
इस बीच कई राज्यों ने पूरी तरह से या फिर कुछ जनपदों में लॉकडाउन (LockDown) का ऐलान किया है. लॉकडाउन का ऐलान सबसे पहले राजस्थान सरकार ने किया था. राजस्थान के बाद पंजाब ने अपने यहां 31 मार्च तक तालाबंदी की घोषणा की. इसके बाद लगातार कई राज्यों ने अपने-अपने यहां लॉकडाउन का ऐलान कर डाला है.
उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन
उत्तराखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं, जैसे कि भोजन और दवाएं, सभी के लिए उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू को पूरी रात भर जारी रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कम से कम यात्रा की जानी चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो उस शहर या गांव से भागे नहीं, जहां वे वर्तमान में रह रहे हैं.
हरियाणा में 7 जिलों में तालाबंदी
कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने रविवार को गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत सात जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि रविवार रात नौ बजे से लॉकडाउन लागू होने वाले जिलों में सोनीपत, पानीपत, झज्जर, रोहतक और पंचकुला भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस अवधि में सभी जरूरी और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी.
नगालैंड में अनिश्चितकालीन लॉकडाउन
नगालैंड की सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर रविवार की मध्य रात्रि से अनिश्चितकालीन लॉकडाउन की घोषणा की है.
मुख्य सचिव टेमजेन टाय ने कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं.
टेमजेन टाय ने कहा कि अगले आदेश तक दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप और किराने की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. बस, टैक्सी, ऑटोरिक्शा या दो पहिया टैक्सी जैसे सभी व्यावसायिक यात्री वाहन सड़कों से दूर रहेंगे.
मध्य प्रदेश के 9 जिले लॉकडाउन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को 26 वर्षीय एक छात्रा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. यह भोपाल में कोविड—19 का पहला मामला है. इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने एहतियात तौर पर भोपाल एवं जबलपुर सहित नौ जिलों को लॉकडाउन कर दिया है. इन दोनों जिलों के अलावा, सात अन्य जिलों सिवनी, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर, छिन्दवाड़ा,रतलाम और नरसिंहपुर को भी लॉकडाउन किया गया है.
इन नौ जिलों में से नरसिंहपुर में 14 दिनों तक शटडाउन रहेगा, जबकि भोपाल में तीन दिन यानी 72 घंटे का लॉकडाउन किया गया है और बाकी सात जिलों को दो या तीन दिनों तक बंद किया जाएगा.
इसके अलावा, अत्यावश्यक सेवा से जुड़े अमले को छोड़कर प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय संस्थाओं में कार्यरत अमले को अस्थाई रूप से 31 मार्च तक अपना कार्यालयीन कार्य अपने निवास स्थान से करने के आदेश जारी किये हैं.
तेलंगाना में भी तालाबंदी
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे तेलंगाना में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित, केवल आवश्यक सेवाओं को अनुमति, मुख्यमंत्री ने लोगों से घरों में रहने के लिए कहा है.
राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने सुरक्षित रहने के लिये लोगों को घरों में रहने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगो को घरों में पृथक रहने को कहा गया है उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गहलोत ने रविवार को ट्वीट के जरिये कहा, ‘हमें अपने आप को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम अपने घरों में रहे. लोगो की सुरक्षा के लिये राजस्थान में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. हम साथ मिलकर इस महामारी को हरायेंगे.’
यूपी के 15 जनपदों की सीमाएं सील
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा ( Agra), लखनऊ (Lucknow), गोतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar), गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है. इन जिलों में 25 मार्च तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं पूरी तरह से रद्द रहेंगी.
दिल्ली पूरी तरह से बंद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 31 मार्च तक दिल्ली में तालाबंदी लागू रहेगी. इस दौरान सभी निजी ट्रांसपोर्ट जैसे- प्राइवेट बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, रिक्शाओं का आवागमन बंद रहेगा. मेट्रो ट्रेन भी इन दिनों बंद रहेगी. दिल्ली में भारतीय रेल और फ्लाइट्स की सर्विस भी बंद रहेगी.
08:59 PM IST