Indigo Flight: टेक-ऑफ के दौरान रनवे पर फिसला विमान, सभी 98 यात्री सुरक्षित
इंडिगो की फ्लाइट का पहिया रनवे से फिसलकर कीचड़ में फंसने का मामला सामने आया है. यह फ्लाइट गुरुवार को असम के जोरहट से कोलकाता जा रही थी.
असम से कोलकाता जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. प्लेन के पहिए रनवे से फिसलकर कीचड़ में फंस गए थे. इसके बाद विमान में हड़कंप मच गया. किसी तरह पायलट ने उसे रोका और यात्रियों को उतारा गया.विमान में कुल 98 यात्री सवार थे.घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया.
इंडिगो की तरफ से जारी हुआ बयान
इंडिगो की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि इंडिगो की फ्लाइट 6E-757 जोरहाट से कोलकाता जा रही थी, लेकिन इसे वापस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा. जब विमान धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा तो पायलट को बताया गया कि विमान का पहिया घास में जा रहा है, इसके बाद नियम के मुताबिक पायलट ने विमान को रोक दिया और जरूरी जांच करवाने को कहा. विमान को फिर से जोरहाट एयरपोर्ट पर लाया गया और इसकी जांच शुरू हुई. सावधानी बरतते हुए फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया. शुरुआती जांच में विमान में कोई भी गड़बड़ी नजर नहीं आई.
TRENDING NOW
तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग
एक दिन पहले, डीजीसीए ने स्पाइसजेट को सुरक्षित व विश्वसनीय परिवहन सेवा सुनिश्चित करने के लिए आठ सप्ताह तक अपनी 50 प्रतिशत से अधिक उड़ान संचालित नहीं करने का आदेश दिया था. बीते कुछ दिनों में इंडिगो की फ्लाइट्स के साथ कई घटनाएं हुई है. हाल ही में, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 1 जुलाई 2021 और 30 जून 2022 के बीच विमानों में तकनीकी खराबी से संबंधित कुल 478 घटनाएं हुईं
04:12 PM IST