सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत, वर्ल्ड बैंक ने बताया अगले 3 साल का ग्रोथ रेट
Indian Economy: ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक ने भारत के फाइनेंशियल इयर्स के ग्रोथ का अनुमान लगाया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अगले तीन साल में 6.7 प्रतिशत की विकास दर से आगे बढ़ेगा. भारतीय अर्थव्यवस्था ने जनवरी-मार्च तिमाही में 7.8 प्रतिशत की मजबूत GDP ग्रोथ दर्ज की है
फोटो क्रेडिट: ANI
फोटो क्रेडिट: ANI
Indian Economy: वर्ल्ड बैंक की ओर से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अगले तीन साल में 6.7 प्रतिशत की विकास दर से आगे बढ़ेगा. स्ट्रॉन्ग डोमेस्टिक डिमांड, निवेश में उछाल और सर्विसेज सेक्टर में अच्छी गतिविधि के चलते, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक ने भारत के फाइनेंशियल इयर्स के ग्रोथ का अनुमान लगाया है. आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट में क्या कहा गया.
वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
'ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स' रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में भारत के अपने ग्रोथ फोरकास्ट को 6.6 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बना रहेगा. हालांकि, इसके एक्सपैंशन की स्पीड थोड़ी धीमी हो सकती है.
वर्ल्ड बैंक का अनुमान
वर्ल्ड बैंक ने कहा कि, FY 2023-24 में अच्छी डेवलपमेंट रेट के बाद, FY 2024-25 से अगले तीन फाइनेंशियल इयर्स के लिए औसतन 6.7 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान है. FY 2026 और FY 2027 के लिए वर्ल्ड बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था के क्रमशः 6.7 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत की रेट से बढ़ने का अनुमान लगाया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि, एग्रीकल्चरल प्रोडक्शन में सुधार और इन्फ्लेशन में गिरावट से प्राइवेट कंजम्प्शन ग्रोथ को लाभ मिल सकता है. कर्रेंट एक्सपेंडिचर को कम करने के सरकार के लक्ष्य के अनुरूप गवर्नमेंट कंजम्पशन में थोड़ी धीमी आ सकती है.
IMF ने ग्रोथ फोरकास्ट प्रतिशत बढ़ाया
इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2024-25 के लिए भारत के ग्रोथ फोरकास्ट को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया था. RBI ने पिछले हफ्ते कर्रेंट फाइनेंशियल ईयर के लिए भारत के GDP ग्रोथ फोरकास्ट को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया.
FY 2024-25 की GDP ग्रोथ
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, 2024-25 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.3 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 7.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 7.3 प्रतिशत और अंतिम तिमाही में 7.2 प्रतिशत रहने की संभावना है. भारतीय अर्थव्यवस्था ने जनवरी-मार्च तिमाही में 7.8 प्रतिशत की मजबूत GDP ग्रोथ दर्ज की है, जबकि पूरे साल 2023-24 के लिए विकास दर 8.2 प्रतिशत है. ये फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 7 प्रतिशत थी.
02:17 PM IST