तवांग में विवाद के बीच Indian Airforce करेगी युद्ध अभ्यास, Rafale और Sukhoi दिखाएंगे अपनी ताकत
आज असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित उत्तर-पूर्व के सभी राज्यों के एयर स्पेस में भारतीय वायुसेना की पूर्वी कमांड करेगा युद्धाभ्यास. अभ्यास में गरजेंगे राफेल और दिखेगी सुखोई की ताकत.
Indian Airforce Military Exercise
Indian Airforce Military Exercise
Indian Air Force: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में भारत और चीन (China) के बीच विवाद चल रहे हैं. बॉर्डर का माहौल अभी भी गरम है. तवांग के यांग्त्से (Yangtse) वाले झड़प के विवाद के बीच में भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की पूर्वी कमांड (Eastern Command) की ओर से एक युद्धाभ्यास (Military Exercise) होने जा रहा है. ये दो दिवसीय युद्धाभ्यास आज यानी गुरुवार (15 दिसंबर) को शुरू होगा. ये युद्धाभ्यास असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ सभी उत्तर-पूर्वी राज्यों के एयर स्पेस में की जाएगी. ये एक्सरसाइज दो दिन यानी 15 और 16 दिसंबर को की जाएगी. इसको लेकर वायुसेना की ओर से नोटिस जारी किया गया है.
कौन-कौन लेगा युद्धाभ्यास में हिस्सा
भारतीय वायुसेना के इस युद्धाभ्यास में पश्चिम बंगाल के हाशिमरा (Hasimara) और कलाईकुंडा (Kalaikunda), असम के तेजपुर (Tezpur) और झबुआ (jhabhua) और अरुणाचल प्रदेश की एडवांस लैंडिंग स्ट्रिप (Advance Landing Strip) हिस्सा ले रही हैं. इस युद्धाभ्यास में सुखोई (Sukhoi) और कई हेलीकाप्टर हिस्सा लेंगे. साथ ही इस एक्सरसाइज में राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Aircraft) भी हिस्सा लेंगे. जानकरी के मुताबिक, ये एक्सरसाइज 9 दिसंबर की घटना से पहले ही प्लान कर ली गई थी.
तवांग सेक्टर के विवाद
पिछले शुक्रवार यानी 9 दिसंबर 2022 को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास यांग्त्से के नजदीक झड़प हुई थी. 9 दिसंबर को चीनी सैनिकों ने 300-400 की संख्या में यांग्त्से की एक चोटी पर चढ़कर भारतीय सैनिकों को हटाने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सैनिक वहां पहले से तैयार बैठे थे. उन्होंने चीनी सैनिकों को वहां से खदेड़ दिया था.
भारतीय सैनिकों ने दिया जवाब
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत सरकार (Indian Government) का कहना है कि चीनी सैनिकों (PLA) ने यांग्त्से इलाके में LAC पर झड़प की शुरुआत की थी. इस झड़प में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को क्षेत्र से खदेड़ दिया हैं. इस घटना में दोनों देशों के सैनिकों को मामूली चोटें आई थीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:49 AM IST