Independence Day 2022: 70 प्रतिशत तक सस्ती हो सकती हैं दवाएं, लाल किले से ये बड़े ऐलान कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी
Independence Day 2022: आने वाली 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कई बड़े ऐलान कर सकते हैं.
15 अगस्त को लाल किले से कई बड़े ऐलान कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी (Reuters)
15 अगस्त को लाल किले से कई बड़े ऐलान कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी (Reuters)
Independence Day 2022: आने वाली 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आम जनता और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. पीएम मोदी, जीवनरक्षक दवाओं की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इसके अलावा मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाने और स्वास्थ्य मिशन को लेकर भी ऐलान किए जा सकते हैं. बताते चलें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का ये 9वां भाषण होगा. प्रधानमंत्री ने पहली बार साल 2014 में लाल किले से भाषण दिया था.
सस्ती हो सकती हैं जीवन रक्षक दवाएं
प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में जरूरी और लंबे इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के दामों को लेकर बड़ी घोषणा करेंगे. जरूरी दवा की लिस्ट यानि NELM में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जा सकता है. अभी तक इस लिस्ट में 355 दवाएं हैं. इसके साथ ही सरकार दवाओं पर कंपनियों के मार्जिन पर CAP लगा सकती है. ऐसा होने की स्थिति में दवाओं के दामों में 70 फीसदी तक गिरावट आ सकती है. सरकार इसे नियम को चरणबद्ध तरीके से लागू कर सकती है.
मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने के लिए नई योजना की शुरुआत
पीएम मोदी अपने भाषण में देश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने और भारत की आयुर्वेदिक और परंपरागत चिकित्सा पद्धति को अर्थव्यवस्था के विकास का अहम बिंदु मानते हुए कुछ नई घोषणाएं कर सकते हैं. सूत्र कह रहे हैं कि ये Heal in India, Heal By India की थीम पर केंद्रित हो सकती है. जिसमें समग्र आर्थिक विकास का ढांचा तैयार किया जाएगा.
एक Umbrella में लाए जा सकते हैं सभी स्वास्थ्य मिशन
TRENDING NOW
हेल्थ मिशन की सभी योजनाओं को एक Umbrella में लाया जा सकता है. समग्र स्वास्थ्य योजना में पुरानी योजनाएं भी कवर होंगी. इसके तहत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन इसमें शामिल किए जा सकते हैं.
कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए जारी कर सकते हैं रोडमैप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाद्यान्न, तिलहन समेत कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने का रोडमैप जारी कर सकते हैं. पीएम मोदी राज्यों के साथ मिलकर इनका इम्पोर्ट घटाने, पैदावार बढ़ाने के लिए आह्वान करेंगे. संभव है कि इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान हो. इस योजना को नया नाम भी दिया जा सकता है.
पीएम मोदी डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को पूरा करने के लिए Connectivity और 5G तकनीक के विकास पर बोलेंगे. पीएम मोदी 5G नेटवर्क पर पहली कॉल भी कर सकते हैं.
04:00 PM IST