Independence Day 2022: लखनऊ के इन 12 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी फ्री में फिल्में, देखिए टाइमिंग समेत पूरी डिटेल
Independence Day 2022: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लखनऊ के 12 सिनेमाहॉल में देशभक्ति फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा. इस संबंध में लखनऊ प्रशासन की तरफ से पूरी लिस्ट शेयर की गई है.
फोटो साभार PTI.
फोटो साभार PTI.
Independence Day 2022: पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. 15 अगस्त की तैयारी देश के कोने-कोने में जोर-शोर से चल रही है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर को और खास बनाने के लिए लखनऊ प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. जी उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अगस्त को लखनऊ के 12 सिनेमाघरों में मुफ्त में फिल्में दिखाई जाएंगी. ये तमाम फिल्में देशभक्ति आधारित होंगी. 12 में 11 सिनेमाघरों में आर माधवन की फिल्म रॉकेटरी का प्रदर्शन किया जाएगा.
बता दें कि 75 वीं वर्षगांठ पर लखनऊ के 75 चौराहे सजाए गए हैं. 15 अगस्त को जैसे ही विधानसभा पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रगान गाना शुरू करेंगे, पूरा लखनऊ एक साथ राष्ट्रगान गाएगा. सभी चौराहों पर रेड सिग्नल हो जाएगा और पूरा लखनऊ एक साथ राष्ट्रगान गाएगा.
12 सिनेमाहॉल का चयन किया गया है
11 अगस्त को इस संबंध में लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की तरफ से निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश पत्र में कहा गया कि पहले की तरह इस साल भी राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निशुल्क सिनेमा दिखाई जाएगी. फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर लोगों को मुफ्त में टिकट दी जाएगी. जिन 12 सिनेमाहॉल का चुनाव किया गया है उसके प्रबंधक का मोबाइल नंबर समेत लिस्ट जारी की गई है.
किस सिनेमाहॉल में कब दिखाई जाएगी निशुल्क फिल्म
TRENDING NOW
गोमतीनगर के आईनॉक्स रिवरसाइट में दोपहर 1.10 बजे रॉकेटरी फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. बैठने की क्षमता 123 सीट की है. अन्य सिनेमा हॉल के डिटेल की बात करें निशांतगंज के आइनॉक्स उमराव में दोपहर 1 बजे, फैजाबाद रोड चिनहट के आइनॉक्स काउन में दोपहर के 1.55 बजे, गोमतीनगर एक्सप्रेस के आइनॉक्स फिनिक्स प्लासियों में दोपहर के 1.55 बजे, तेलीबाग के आइनॉक्स गार्डेन गलेरिया में दोपहर के 1.10 बजे 225 सीट क्षमता, 209 सीट क्षमता, 234 सीट झमता और 144 सीट क्षमता के साथ रॉकेटरी फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा.
रॉकेटरी फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा
इसके अलावा आलमबाग के पीवीआर फिनिक्स में दोपहर के 12.40 बजे, सहारागंज के पीवीआर में 11 बजे रात में, गोमतीनगर के पीवीआर सिंगापुर मॉल में दोपहर के 3 बजे, गोमतीनगर के सिनेपोलिस फन में दोपहर के 12.45 बजे, वन अवध गोमतीनगर के सिनेपोलिस में दोपहर के 12.30 बजे, गोमतीनगर के वेब मल्टीप्लेक्स में दोपहर के 1 बजे रॉकेटरी का प्रदर्शन किया जाएगा. आलमबाग के कृष्णा कार्निवल में दोपहर के 12 बजे मैच ऑफ लाइफ का प्रदर्शन किया जाएगा.
12:27 PM IST