नवाबों के शहर में है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, गंडोला नाव का मजा लेने दूर-दूर से आते हैं लोग, आप भी जान लें समय और एंट्री फीस
नवाबों के शहर लखनऊ में आप कई बार गए होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि यहां एशिया का सबसे बड़ा पार्क मौजूद है? यहां जानिए 376 एकड़ के एरिया में फैले इस पार्क की की खासियत, टाइमिंग्स और एंट्री फीस.
नवाबों के शहर में है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, गंडोला नाव का मजा लेने दूर-दूर से आते हैं लोग
नवाबों के शहर में है एशिया का सबसे बड़ा पार्क, गंडोला नाव का मजा लेने दूर-दूर से आते हैं लोग
नवाबों के शहर लखनऊ के बारे में तो आपने सुना ही होगा. यहां के खान-पान और तहज़ीब के किस्से दुनियाभर में मशहूर हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एशिया का सबसे बड़ा पार्क भी इसी शहर में है? इस पार्क का नाम है जनेश्वर मिश्र पार्क. ये पार्क लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन के 376 एकड़ के एरिया में फैला है. इस पार्क को सपा के दिवंगत नेता जनेश्वर मिश्र की याद में बनाया गया है. इस पार्क की खूबसूरती को देखने के लिए यहां दूर-दूर से आते हैं. अबकी बार अगर आप लखनऊ जाएं तो इस पार्क को देखने जरूर जाएं. यहां जानिए इसके बारे में.
गंडोला नाव है यहां का आकर्षण
गंडोला नाव की सवारी इस पार्क का आकर्षण है. दूर-दूर से पर्यटक इस नाव की सवारी करने के लिए यहां आते हैं. नाव की शुरुआत इटली के वेनिस शहर में हुई थी. इस नाव को खास किस्म की लकड़ी से तैयार किया जाता है. इस कारण वर्षों पानी में रहने के बावजूद भी इसकी लकड़ी जल्दी खराब नहीं होती. इसके अलाव नाव का आकार भी लोगों को प्रभावित करता है. गंडोला नाव का आकार सामान्य नाव से थोड़ा अलग होता है.
वॉटर स्क्रीन शो
जनेश्वर मिश्र पार्क में वॉटर स्क्रीन शो भी पर्यटकों को काफी लुभाता है. पानी के पर्दे पर रंग बिरंगी तस्वीरें लोगों को हैरान कर देती हैं. इसके अलावा पार्क के अंदर एक कहानीघर भी बनाया गया है. 700 मीटर लंबे इस कहानी घर में डिजिटल चीजों का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही एक सेल्फी पॉइंट भी है.
रेलवे हेरिटेज इंजन
TRENDING NOW
जनेश्वर मिश्र पार्क में आपको एक रेलवे हेरिटेज इंजन भी देखने को मिलेगा. ये इंजन गुजरात से मंगवाया गया था. इसके आसपास भी तमाम लोग आकर सेल्फी लेते हैं. वहीं बोटिंग, फुटबॉल का मैदान, कैंटीन और साइकिल ट्रैक वगैरह बनाए गए हैं. इसके अलावा यहां स्केटिंग फील्ड, मोशन चेयर थिएटर और स्क्रैप से बना जुरासिक पार्क भी प्रस्तावित है.
एंट्री फीस और टाइमिंग्स
अगर आप इस पार्क को देखने के लिए जाना चाहते हैं, तो कभी भी जा सकते हैं. ये पार्क सुबह 5 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता है. यहां जाने के लिए किसी तरह की एंट्री फीस भी नहीं देनी पड़ती है. लेकिन अगर आप गंडोला नाव की सवारी करना चाहते हैं तो आपको 100 रुपए प्रति यात्री के हिसाब से रुपए देने होंगे. इस पार्क के रखरखाव पर सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:26 PM IST