IPL Live Streaming: जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी लखनऊ, जानिए कब और कहां देखें LSG Vs GT मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
IPL 2024, LSG Vs GT 21th match free Live Streaming: आईपीएल 2024 का 21वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें इस मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग.
LSG vs GT IPL 2024 21th match free Live Streaming: लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम रविवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अपना विजय अभियान जारी रखकर जीत की हैट्रिक लगाने की इरादे से मैदान पर उतरेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स अभी तक 3 मुकाबलों में दो जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. वहीं, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात की टीम ने दो मैच जीते हैं और दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पिछले साल की रनर अप गुजरात टाइटंस अंक तालिका में अभी सातवें स्थान पर है. जानिए कब और कहां पर देखें गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई टाइटंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.
LSG vs GT, IPL Twenty first Match FREE Live Telecast in TV: टीवी पर कब और कहां देखें लखनऊ और गुजरात मैच का लाइव टेलिकास्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच आप टीवी पर ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. टीवी पर आप अंग्रेजी और हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं.
LSG vs GT, IPL Twenty first Match, Free Live Streaming in OTT: ओटीटी पर लखनऊ और गुजरात मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस का मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं. ओटीटी में आप अंग्रेजी, हिंदी के अलावा मराठी, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, हरियाणवी, तमिल,तेलुगु,कन्नड़, मलयालम आदि भारतीय भाषा में भी कमेंट्री सुन सकते हैं.
LSG Vs GT, IPL Twenty first Match, Venue, Date and Timings of Match: लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की टाइमिंग्स और वेन्यू
TRENDING NOW
लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे. लखनऊ सुपरजायंट्स के मयंक ने अपनी गति से अभी तक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अपने शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में शामिल करने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. दूसरी तरफ शुभमन गिल ने पिछले मैच में 48 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए थे और वह अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेंगे.
LSG Vs GT, IPL Twenty first Match, Lucknow Super Giants Squad: आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ का स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान.
LSG Vs GT, IPL Twenty first Match, GUJRAT TITANS Squad:आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार.
12:56 PM IST