मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटे में यहां होगी भारी बारिश, जानें कहां पहुंचा मॉनसून
मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिणी और पूर्वी भारत के बाद मॉनसून अब उत्तर भारत की ओर से तेजी से बढ़ रहा है. अगले कुछ दिनों में इसकी रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है.
मॉनसून बंगाल की खाड़ी के अलावा अब मध्य अरब सागर से भी तेजी से मैदानों की ओर बढ़ रहा है. (फोटो: Skymet)
मॉनसून बंगाल की खाड़ी के अलावा अब मध्य अरब सागर से भी तेजी से मैदानों की ओर बढ़ रहा है. (फोटो: Skymet)
मॉनसून का इंतजार कर रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए अच्छी खबर है. पिछले तीन दिन में मॉनसून की रफ्तार काफी तेज हुई है. अगले 48 घंटे में मॉनसून उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में दस्तक देगा. साथ ही यहां भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिणी और पूर्वी भारत के बाद मॉनसून अब उत्तर भारत की ओर से तेजी से बढ़ रहा है. अगले कुछ दिनों में इसकी रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है. 1 जुलाई तक मॉनसून की बारिश पूरे देश में होने के आसार हैं.
1 जुलाई तक मॉनसून कवर करेगा पूरा भारत
सामान्य तौर पर एक जून से शुरू होने वाले मॉनसून सीजन में अब तक सामान्य से 38 फीसदी कम बारिश हुई है. चक्रवाती तूफान वायु की वजह से मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ी थी. यही वजह है कि मॉनसून सामान्य तौर के मुकाबले 8 दिनों की देरी से चल रहा है. साथ ही कम बारिश होने के कारण भी लगातार दबाव बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में भी मॉनसून के 29 जून तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, 30 जून तक देश के लगभग सभी हिस्से में बारिश शुरू होने का अनुमान है. हालांकि, 1 जुलाई के बाद ही यह पूरे देश को कवर करेगा.
भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक, उत्तर भारत के अलावा पूर्वी भारत के सिक्कम, असम, मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही गोवा में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में होने वाली बारिश का असर दूसरे राज्यों पर भी दिखेगा. तेज हवाएं, धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है.
TRENDING NOW
कहां पहुंचा मॉनसून
मॉनसून बंगाल की खाड़ी के अलावा अब मध्य अरब सागर से भी तेजी से मैदानों की ओर बढ़ रहा है. केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के बाद अब मध्य भारत में मध्य प्रदेश और पश्चिम भारत में महाराष्ट्र के लगभग सभी इलाकों में मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है. पूर्वी भारत में मॉनसून झमाझम बरस रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले हफ्ते सामान्य से जहां 44 फीसदी कम बारिश हुई थी, वहीं इस हफ्ते यह घटकर 38 फीसदी पर आ गई है.
दिल्ली में इस हफ्ते मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून के 29 जून तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली के पास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसलिए अगले 48 घंटे में यहां तेज गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं, महाराष्ट्र के 90 फीसदी भाग में मॉनसून पहुंच गया है. मुंबई, उत्तरी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों तक मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र में 26 से 28 जून के बीच भारी बारिश होगी. मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है.
03:31 PM IST