IMD की बड़ी चेतावनी: अगले 24 घंटे इस राज्य पर बहुत भारी, भीषण बारिश का रेड अलर्ट, बाढ़ का भी खतरा, जानें लेटेस्ट अपडेट
IMD Red Alert on Meghalayas: मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के लिए रेड एलर्ट जारी किया है. मेघालय में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात भी हो सकते हैं.
IMD Red Alert on Meghalayas: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड की नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं. वहीं, अब IMD ने मेघालय के लिए रेड एलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुरुवार 13 जुलाई 2023 को पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में 204.44 मिलीमीटर से ज्यादा की बारिश हो सकती है. इस कारण बाढ़ जैसी परिस्थिति भी आ सकती है.
बाढ़ और भूस्खलन का खतरा
IMD के मुताबिक बारिश के कारण स्थानीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. वहीं, भूस्खलन का खतरा भी मंडराया हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को सलाह दी है कि जिन जगहों पर पानी भरा हुआ है वहां पर न जाएं. इसके अलावा कमजोर संरचना वाली जगहों पर भी न जाएं. मेघालय के अलावा पूर्वोत्तर राज्य असम के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 13 जुलाई को असम में 204.4 मिलीमीटर बारिश हो सकती है.
पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी रेड एलर्ट
पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम में भी 13 और 14 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक 204.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है. इस कारण बाढ़, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड जैसे हालात हो सकते हैं. ऐसे में जिन जगहों पर पानी भरा हुआ है वहां पर न जाएं. देवभूमि उत्तराखंड के भी कई इलाकों में 13 जुलाई 2023 और 14 जुलाई 2023 को भारी बारिश (204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यूपी, मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
IMD ने यूपी, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर खरे के निशान को पार कर गया है. इस कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, प्राइवेट ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है.
03:21 PM IST