IIT JEE Admissions 2022: 25 देशों में आयोजित की जाएंगी आईआईटी-जेईई की परीक्षाएं, यूजीसी ने लिया बड़ा फैसला
IIT JEE Admissions 2022: जिन देशों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी वो हैं अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, चीन, नेपाल, इंडोनेशिया, मलेशिया, बहरीन, कुवैत, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, इत्यादि.
पिछले साल कुआलालंपुर और लागोस में इन परीक्षाओं को आयोजित किया गया था. (फोटो: पीटीआई)
पिछले साल कुआलालंपुर और लागोस में इन परीक्षाओं को आयोजित किया गया था. (फोटो: पीटीआई)
IIT JEE Admissions 2022: आईआईटी-जेईई की परीक्षाओं को लेकर यूजीसी ने बड़ा फैसला किया है. ये एंट्रेस एग्जाम भारत के अलावा 25 देशों में आयोजित किए जाएंगे. करीब 3900 अंडर ग्रेजुएट के लिए सीटें उपलब्ध होंगी. वहीं 1,300 सीटें पोस्ट ग्रेजुएट के लिए एनआरआई, भारतीयों और विदेशी नागरिकों के लिए अवेलबल कराए जाएंगे. केंद्र सरकार ने अमेरिका से वियतनाम तक एक साथ 25 देशों में परीक्षा आयोजित करने की योजना तैयार की है.
इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन
पिछले साल कुआलालंपुर और लागोस में इन परीक्षाओं को आयोजित किया गया था. इससे पहले भारत सरकार के सहयोग से, आईआईटी-जेईई परीक्षा 12 देशों में आयोजित की गई थी. जिन देशों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी वो हैं अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, चीन, नेपाल, इंडोनेशिया, मलेशिया, बहरीन, कुवैत, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, इत्यादि.
इस एग्जाम के जरिए विदेशी छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIIT), स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट और केंद्र सरकार द्वारा द्वारा फंड किए जाने वाले दूसरे तकनीकी संस्थानों में ए़डमिशन प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस की परीक्षा ली जाती है. जेईई एडवांस के रिजल्ट के आधार पर 23 IIT, 31 NIT, 23 IIIT, सहित जेएफटीआई की 40 हजार से ज्यादा सीटों पर एडमिशन होते हैं. जेईई जैसी अहम परीक्षाओं के लिए 13 विभिन्न भाषाओं को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. इस साल जून और जुलाई के दौरान दो अलग-अलग चरणों में जेईई मेंस की परीक्षाएं होनी हैं. आपको बता दें कि जेईई मेंस के पहले फेज की परीक्षा 20 जून से शुरू होगी.
02:52 PM IST