LPG Booking: झिकझिक छोड़ें, मिनटों में ऑनलाइन बुक करें सिलेंडर, आज ही जान लें Paytm, PhonePe पर बुकिंग का तरीका
गैस ऑनलाइन बुक करने के कई फायदे हैं. आपको इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होता. गैस एजेंसी जाने की जरूरत नहीं पड़ती. बुकिंग कहीं भी कभी भी कर सकते हैं. पेमेंट करना भी आसान होता है. आपको अपनी डिलीवरी को ट्रैक करने का ऑप्शन भी मिलता है.
बीत गए वो दिन जब किचन में गैस सिलेंडर की बुकिंग (LPG Cylinder Booking) के लिए आपको गैस एजेंसी जाकर बुकिंग करानी पड़ती थी, अब ऐसे ढेरों ऑनलाइन ऑप्शन हैं, जिनकी मदद से आप मिनटों में गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं और लास्ट मिनट की झिकझिक से बच सकते हैं. अब हर गैस सप्लाई कंपनी भी अपनी साइट पर गैस सिलेंडर बुक करने का ऑप्शन देती हैं, वहीं, ऐसे कई पेमेंट सॉल्यूशन ऐप भी हैं, जहां आप आसानी से बुकिंग कर सकते हैं.
गैस ऑनलाइन बुक करने के कई फायदे भी हैं. आपको इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होता. गैस एजेंसी जाने की जरूरत नहीं पड़ती, न ही डिस्ट्रीब्यूटर से झिकझिक करनी होती है. आप बुकिंग कहीं भी, कभी भी कर सकते हैं. पेमेंट करना भी आसान होता है. इतना ही नहीं आपको अपनी डिलीवरी को ट्रैक करने का ऑप्शन भी मिलता है.
अब आते हैं बुकिंग प्रोसेस पर. आप चाहें तो अपनी गैस कंपनी की साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा Paytm, PhonePe जैसे कुछ ऐप भी आपको इसके ऑप्शन देते हैं.
Bharat Gas की साइट से ऐसे करें बुक
TRENDING NOW
- इसके लिए आपको https://my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index पर जाना होगा.
- ‘Quick Book & Pay’ पर टैप करें और फिर अपनी LPG ID या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
- कैप्चा डालकर कंटीन्यू करें.
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां बताया गया प्रोसेस फॉलो करके गैस सिलेंडर बुक कर लें.
Paytm से कैसे बुक करें
ऐप पर ये हैं प्रोसेस
- पेटीएम ऐप ओपन करके ‘Recharge & Bill Payments’ पर जाएं और ‘Book Gas Cylinder’ पर क्लिक करें.
- ‘Book a Gas Cylinder’ पर क्लिक करें अपने गैस सप्लायर को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपनी LPG ID या रजिस्टर्ड नंबर डालकर ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
- जो सिलेंडर का प्राइस होगा, वो खुद स्क्रीन पर आ जाएगा. ‘Pay’ पर क्लिक करके पेमेंट डन करें या फिर ‘Fast Forward’ पर क्लिक करें, इससे सीधे आपके पेटीएम वॉलेट से पैसे कट जाएंगे.
पेटीएम की वेबसाइट से भी कर सकते हैं
- वेबसाइट पर जाएं.
- ‘Recharge & Pay Bills on Paytm’ पर जाकर ‘Book Gas Cylinder’ पर क्लिक करें.
- गैस प्रोवाइडर का नाम डालकर LPG ID और मोबाइल नंबर डालें.
- ‘Proceed to Pay’ या ‘Fast Forward’ में से कोई भी एक सेलेक्ट करके पेमेंट डन कर लें.
PhonePe से कैसे करें बुकिंग
- अपने फोन में फोनपे ऐप ओपन करें. Recharge and Pay Bills सेक्शन में जाकर Book a Cylinder पर क्लिक करें.
- यहां अपना गैस प्रोवाइडर सेलेक्ट करें. आप भारत गैस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडेन गैस से ऑर्डर बुक कर सकते हैं.
- अपनी डिटेल डालिए. अगर आप एचपी गैस के ग्राहक हैं तो अपना राज्य और जिला डालें, फिर अपनी एजेंसी. इसके बाद आपको 6 डिजिट का कंज्यूमर नंबर भी डालना होगा.
- अगर आप इंडेन या भारत गैस से ऑर्डर कर रहे हैं तो आप अपनी 17 डिजिट की LPG ID या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल सकते हैं.
- इसके बाद आपको अमाउंट दिख जाएगा. पेमेंट मेथड सेलेक्ट करे पेमेंट कर दें.
- पेमेंट हो जाने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर बुकिंग आईडी दिखाई देगी. आप इस बुकिंग आईडी से अपनी डिलीवरी ट्रैक कर सकते हैं या फिर एजेंसी से इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं.
01:44 PM IST