Exclusive: मिलेगी न्यूनतम वेतन की गारंटी, मोदी सरकार तय करेगी बेंचमार्क
सूत्रों के मुताबिक संसद की स्थाई समिति में वेज कोड बिल पर अंतिम मुहर लगा दी गई है और चुनाव से पहले सरकार इसे पास कराकर देश भर में कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है.
देश में न्यूनतम वेतन तय होने से कामगारों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी (फोटो- Pixabay)
देश में न्यूनतम वेतन तय होने से कामगारों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी (फोटो- Pixabay)
देश में एक समान वेतन को लेकर जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक संसद की स्थाई समिति में वेज कोड बिल पर अंतिम मुहर लगा दी गई है और चुनाव से पहले सरकार इसे पास कराकर देश भर में कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है. सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में इसे पास कराने की कोशिश करेगी.
#Exclusive | न्यूनतम वेतन बिल पर बड़ी ख़बर, देश में होगा एकसमान न्यूनतम वेतन। सरकार चुनाव से पहले देखी खुशखबरी।@davemansi145 @priyadarshi108 pic.twitter.com/WTYwpqcJUW
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2018
जी बिजनेस संवाददाता प्रकाश प्रियदर्शी ने एक रिपोर्ट में बताया कि अलग अलग सेक्टर में काम करने वाले कामगारों को इस बिल का बेसब्री से इंतजार था. इस बिल के पास होने पर देश के किसी भी हिस्से में काम करने वाले कामगार को ये पता होगा कि उसे न्यूनतम कितना वेतन मिलेगा. उन्होंने सूत्रों के हवाले से बताया कि संसद की स्थाई समिति ने इस बिल पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है.
क्या होगी रूपरेखा
जब इस बिल को लोकसभा में पेश किया गया था, तो कई पार्टियों को आपत्ति थी कि देश के अलग-अलग हिस्सों में महंगाई की दर सहित कई परिस्थितियां अलग हैं. ऐसे में इसका पैमाना कैसे तय होगा. सूत्रों के मुताबिक ये तय हुआ है कि न्यूनतम वेतन की गारंटी क्षेत्रवार दी जाएगी. यानी ये बेंचमार्क पूर्वोत्तर के लिए अलग होगा, उत्तरी राज्यों के लिए अलग और दक्षिणी राज्यों के लिए अलग होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अगर ये बिल पास होता है तो केंद्र सरकार के पास ये अधिकार होगा कि वो न्यूनतम वेतन के बेंचमार्क तय करे और कोई भी राज्य सरकार इससे कम वेतन नहीं तय कर सकती है. कोई राज्य या कोई कंपनी इससे अधिक वेतन देना चाहें तो वो तय कर सकते हैं. जाहिर तौर पर इस कदम से मोदी सरकार को फायदा होगा और इसीलिए सरकार की पुरजोर कोशिश है कि इस बिल को शीतकालीन सत्र में पास करा लिया जाए.
08:15 PM IST