Good Newwz Box Office Collection: Akshay Kumar ने वीकेंड पर मचाया धमाल, तीन दिन में की Rs 65 करोड़ की कमाई
अक्षय कुमार की गुड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस मूवी को कॉमेडी का डबल डोज माना जा रहा है. मूवी ने तीसरे दिन 25 से 26 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है.
मूवी ने तीसरे दिन 26 करोड़ की कमाई की है. (Taran adarsh twitter page)
मूवी ने तीसरे दिन 26 करोड़ की कमाई की है. (Taran adarsh twitter page)
Good Newwz Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की गुड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस मूवी को कॉमेडी का डबल डोज माना जा रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
मूवी को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
मूवी ने पहले दिन बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी, साथ ही दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक मूवी ने तीसरे दिन 25 से 26 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही 64-65 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है.
#GoodNewwz sets BO on 🔥🔥🔥 on Day 3... Biz jumps across most circuits... Some circuits - average on Day 1 and 2 - score big on Day 3... North sectors terrific... Multiplexes driving its biz... Fri 17.56 cr, Sat 21.78 cr, Sun 26.65 cr. Total: ₹ 65.99 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2019
तरण आदर्श ने किया ट्वीट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran adarsh) ने ट्वीट करते हुए बताया कि मूवी ने पहले दिन 17.56 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन 21.78 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिनन मूवी ने 26.65 करोड़ की कमाई की है. मूवी की कमाई का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विदेशों में भी मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
इस मूवी का निर्देशन राज मेहता ने किया है. मूवी को पंजाब, दिल्ली और यूपी में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. खास बात तो यह है कि अक्षय कुमार की फिल्म ने देश में ही नहीं, विदेशों में भी धमाकेदार ओपनिंग की.
लोगों को पसंद आ रही एक्टिंग
गुड न्यूज (Good Newwz)' में अक्षय कुमार आपको वरुण के किरदार में नजर आ रहे हैं. करीना कपूर और अक्षय कुमार के कपल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों लोगों की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया है. वहीं अब देखना होगा कि यह फिल्म पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस साल की है चौथी फिल्म
गुड न्यूज़ इस साल में अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है. इससे पहले उनकी केसरी, मिशन मंगल (Mission Mangal) और हाउसफुल 4 (Housefull 4) हिट रही हैं. अक्षय कुमार ने साल 1991 में सौगंध (Saugandh) फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
03:36 PM IST