Box Office दबंग 3 कलेक्शन: सिर्फ 3 दिन में कमाएगी 100 करोड़? जानें अभी तक की कमाई
एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार तक ही फिल्म करोड़ों की कमाई कर चुकी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी बंपर होगा.
चुलबुल पांडे की भूमिका में सलमान खान धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. (फोटो: फिल्म पोस्टर)
चुलबुल पांडे की भूमिका में सलमान खान धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. (फोटो: फिल्म पोस्टर)
सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज के साथ ही भाईजान की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी सबकी नजर है. एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार तक ही फिल्म करोड़ों की कमाई कर चुकी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी बंपर होगा. एडवांस बुकिंग में फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. एक्शन, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर दबंग-3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं. प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी दबंग-3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, डिंपल कपाड़िया, सई मांजरेकर, अरबाज खान और सुदीप किच्चा अहम भूमिकाओं में हैं.
एडवांस बुकिंग में कमाई 11 करोड़ से ज्यादा
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार. फिल्म गुरुवार तक एडवांस बुकिंग से करीब 11.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है. टॉप एडवांस बुकिंग 2019 की लिस्ट में फिल्म चौथे पायदान पर पहुंच गई है. दबंग-3 ने शाहिद कपूर की कबीर सिंह को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. कबीर सिंह ने एडवांस बुकिंग में 10.85 करोड़ की कमाई की थी. दबंग फ्रेंचाइजी की दबंग-3 करीब 85 करोड़ के बजट से बनी है.
पहले दिन कितना कमा सकती है दबंग 3
दबंग फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों के बारे में बात करें तो दबंग ने 139 करोड़ और दबंग-2 155 करोड़ का कारोबार किया था. वैसे इन दोनों फिल्मों का आंकड़ा पार करना दबंग-3 के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. बॉक्स ऑफिस पर दबंग-3 के साथ हॉलीवुड फिल्म स्टार वॉर्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर भिड़ेगी. दबंग-3 के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ कमाने की उम्मीद जताई जा रही है.
TRENDING NOW
तीन दिन में कमाएगी 100 करोड़!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दबंग-3 पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म के रिलीज के साथ फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने रिव्यू में दबंग-3 को 3.5 रेटिंग दी है. एक शब्द में तरन आदर्श ने फिल्म को एंटरटेनिंग बताया है. तरन आदर्श के मुताबिक, चुलबुल पांडे की भूमिका में सलमान खान धमाकेदार वापसी कर रहे हैं और दबंग-3 पूरी तरह आउट एंड आउट सलमान खान शो है. तरन आदर्श के मुताबिक, निर्देशक प्रभु देवा ने पब्लिक और मसाले को ध्यान में रखते हुए फिल्म को बनाया है. क्लाइमैक्स फिल्म की जान है.
#OneWordReview...#Dabangg3: ENTERTAINING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 19, 2019
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#ChulbulPandey is back with a bang... #Dabangg3 is an out-and-out #Salman show... #PrabhuDheva focusses on mass and masala... Interval block and climax fight terrific... #KichchaSudeepa excellent. #Dabangg3Review pic.twitter.com/idpr1qiuZD
300 करोड़ क्लब में शामिल होगी फिल्म?
दबंग-3 से बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है. सबसे अच्छी बात ये है कि सलमान खान की फिल्म के साथ कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इससे इसकी कमाई के रास्ते साफ दिखाई देते है. फिल्म को क्रिसमस वीक का फायदा मिलने के भी आसार हैं. कुल मिलाकर फिल्म के 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद लगाई गई है. सलमान खान की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में टाइगर जिंदा है का नाम टॉप पर है. भारत में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 339 करोड़ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दबंग-3 की कहानी सलमान खान 'चुलबुल पांडे', सुदीप किच्चा 'बाली', सोनाक्षी सिन्हा 'रज्जो' (चुलबुल पांडे की पत्नी), सई मांजरेकर 'खुशी', डिंपल कपाड़िया (चुलबुल की मां), अरबाज खान 'मक्खी' (चुलबुल पांडे का भाई) की भूमिका पर नजर आएंगे. फिल्म सलमान खान के शुरुआती जीवन पर आधारित है. सलमान चुलबुल पांडे कैसे बनते हैं, इसी को फिल्म में दिखाया गया है.
05:00 PM IST