हिंडनबर्ग रिपोर्ट से Gautam Adani को बड़ा झटका, दुनिया के अमीरों में तीसरे से सातवें नंबर पर लुढ़के, इतनी कम हुई संपत्ति
Gautam Adani: अदानी ग्रुप को लेकर जारी हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद गौतम अदानी की नेटवर्थ में भारी कमी देखने को मिली है. अदानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में सातवें स्थान पर लुढ़क गए हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Gautam Adani: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindunberg Report) गौतम अदानी को बहुत भारी पड़ रही है. पिछले दो कारोबारी सत्र में हो रही शेयरों की बिकवाली से अदानी ग्रुप (Adani Group) के 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए हैं. कंपनी के शेयरों में आ रही इस गिरावट से गौतम अदानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भारी कमी देखने को मिली, जिससे वह अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में तीसरे स्थान से गिरकर सातवें नंबर पर आ गए हैं.
गौतम अदानी की नेटवर्थ में आई इतनी गिरावट
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट (The Real Time Billionaires List) के मुताबिक गौतम अदानी की संपत्ति में 22.6 बिलियन डॉलर से भी अधिक कमी देखने को मिली है. अदानी की संपत्ति में शुक्रवार को करीब 19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. 60 वर्षीय गौतम अदानी 96.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है.
अदानी के ऊपर हैं ये अरबपति
- बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault & family) - 215.2 बिलियन डॉलर
- एलन मस्क (Elon Musk) - 170.1 बिलियन डॉलर
- जेफ बेजोस (Jeff Bezos) - 122.4 बिलियन डॉलर
- लैरी एलिसन (Larry Ellison) - 112.8 लैरी एलिसन
- वॉरेन बफेट (Warren Buffett) - 107.8 बिलियन डॉलर
- बिल गेट्स (Bill Gates) - 104.1 बिलियन डॉलर
क्या है अदानी-हिंडनबर्ग विवाद
अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग (Hindunberg Report) ने अदानी ग्रुप की कंपनियों पर कई सवाल खड़ा किया है, जिसके चलते अदानी की शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट (Hindunberg Report) में 88 सवाल खड़ा किया है, जिसमें कहा गया है कि अदानी ग्रुप की प्रमुख कंपनियां ओवरवैल्यूड हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट में अदानी ग्रुप (Adani Group) के लोन पर भी सवाल खड़ा किया है. हालांकि अदानी ग्रुप ने इस सभी आरोपों को खारिज किया है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:24 PM IST