आलिया की 'गंगूबाई' को टक्कर देने बाक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन की 'झुंड' ने मारी एंट्री, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Jhund Box Office Collection Day 1: शुक्रवार को ही रिलीज हुई हॉलिवुड फिल्म 'द बैटमैन' के सामने 'झुंड' के लिए दर्शकों को अपनी ओर खींचना आसान नहीं होगा.
फीकी रही पहले दिन 'झुंड' की कमाई. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
फीकी रही पहले दिन 'झुंड' की कमाई. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Jhund Box Office Collection Day 1: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'झुंड' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और शुक्रवार को ही रिलीज हुई हॉलिवुड फिल्म 'द बैटमैन' के सामने 'झुंड' के लिए दर्शकों को अपनी ओर खींचना आसान नहीं होगा. यही वजह है कि फिल्म की पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही है.
हॉलीवुड फिल्म 'द बैटमैन' की कमाई पहले दिन 6-7 करोड़ रुपये के करीब रही है. जबकि अमिताभ की फिल्म ने लगभग एक करोड़ 50 लाख का ही कारोबार किया है. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से अच्छे रिस्पांस मिल रहे हैं. इसके बावजूद भी दो बड़ी फिल्मों के सामने होने के कारण झुंड की कमाई उस तरीके से नहीं हो पा रही है जैसा कि उम्मीद की जा रही थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फीकी रही पहले दिन 'झुंड' की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक फिल्म की कमाई पहले दिन डेढ़ करोड़ रही. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकती है. साल 2019 में ही बनकर तैयार झुंड कोरोना संक्रमण के कारण कई बार पोस्टपोन हुई थी. अब जब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की गई तो कमाई के मामले में यह बाकी फिल्मों से काफी पीछे दिखाई पड़ रही है.
#Jhund Fri ₹ 1.50 cr… With glowing word of mouth, the film needs miraculous growth on Day 2 and 3 to cover lost ground. #India biz. pic.twitter.com/fYigJ5RPw4
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2022
लंबे अर्से बाद थिएटर में रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म
नागराज मंजुले के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ एक अहम भूमिका में हैं. अमिताभ बच्चन लंबे अर्से बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं. बिग बी के फैंस के लिए अपने स्टार को थिएटर में देखने का यह एक बेहतरीन अवसर है. झुंड का बाक्स ऑफिस पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बैटमैन’ जैसी फिल्मों से मुकाबला है, लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
04:26 PM IST