Video: अबीर-गुलाल में रंगकर विदा हुए लालबागचा राजा 'भगवान गणेश', निकली भव्य विसर्जन यात्रा
जितना महाराष्ट्र का यह उत्सव मशहूर है, उतने ही मशहूर हैं लालबागचा राजा. शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी मनाए जाने और गणेश उत्सव का समापन होने के अवसर पर उनकी भी प्रतिमा को विसर्जन यात्रा पर निकाला गया.
Image Source: lalbaugcharaja.com
Image Source: lalbaugcharaja.com
महाराष्ट्र की गणेश चतुर्थी पूरे देशभर में जानी जाती है. 11 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा की जाती है. जगह-जगह उनकी प्रतिमाएं बिठाई जाती हैं, लगातार पूजा-पाठ, दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं. फिर अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान को विसर्जित कर दिया जाता है. जितना महाराष्ट्र का यह उत्सव मशहूर है, उतने ही मशहूर हैं लालबागचा राजा. शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी मनाए जाने और गणेश उत्सव का समापन होने के अवसर पर उनकी भी प्रतिमा को विसर्जन यात्रा पर निकाला गया.
न्यूज एजेंसी ANI की ओर से शेयर की गई झलकियों में देख सकते हैं कि लालबागचा राजा को विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में मुंबई उमड़ी है. उनकी विशाल प्रतिमा के चारों ओर भक्त गुलाल उड़ाकर मस्ती में नाच-गाना करते नजर आए.
#WATCH | Mumbai: Procession being taken out by devotees for the immersion of Lalbaugcha Raja's Ganesh idol pic.twitter.com/wai4YpFRud
— ANI (@ANI) September 9, 2022
एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि लालबागचा राजा के विसर्जन यात्रा में सड़कों और हाईवे एकदम ठसाठस भरा हुआ है. और जो लोग भगवान की प्रतिमा तक पहुंच पा रहे हैं, उनको छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं.
#WATCH | Mumbai: Massive crowd gathers amid a procession that's being taken out for the immersion of Lalbaugcha Raja's Ganesh idol pic.twitter.com/wd1xZGfaaa
— ANI (@ANI) September 9, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुंबई के लालबाग में हर साल भगवान गणेश की प्रतिमा बिठाई जाती है. यहां की पूजा काफी फेमस है. लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेश मंडल नाम की समिति इसका पूरा प्रबंधन देखती है. मंडली मूर्ति स्थापना से लेकर मुख दर्शन, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वगैरह भी कराती है. समिति को इस दौरान करोड़ों में चढ़ावा मिलता है. दूर-दूर से लोग लालबागचा के दर्शन करने आते हैं.
उत्सव के ग्यारहवें दिन अनंत चतुर्दशी के अवसर पर लालबागचा राजा को गिरगांव चौपाटी के पास अरब सागर में विसर्जित कर दिया जाता है.
02:04 PM IST