Ganesh Chaturthi 2022: 12 फीट ऊंची होगी लालबाग के राजा की मूर्ति, पहली झलक में बप्पा ने बनाया दिवाना
Lalbaugcha Raja First Look: मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा की पहली झलक सबके सामने आ गई है. इस बार लालबाग के राजा लाल रंग के कपड़ों में दिखाई दिए.
Lalbaugcha Raja First Look: देश में गणेश चतुर्थी का आगाज हो गया है. कल यानी 31 अगस्त से गणेश चतुर्थी त्योहार की शुरुआत हो रही है, जो अगले 11 दिन चलने वाली है. गणेश चतुर्थी के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुंबई में वर्ल्ड पॉपुलर लालबाग के राजा (Lalbaugcha Raja) ने भी अपने दर्शन दे दिए हैं. लालबाग के राजा देश और दुनिया काफी फेमस हैं और उनके दर्शन करने लोग दूर-दूर से आते हैं. बता दें कि पिछले 2 साल से कोरोना के डर के चलते लालबागचा राजा के दर्शन वर्चुअल तरीके से हो रहे थे लेकिन इस साल गणेश चतुर्थी का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.
लालबाग के राजा की इतनी लंबी मूर्ति
बता दें कि इस साल लालबाग के राजा की मूर्ति 12 फीट ऊंची बताई जा रही है और लालबाग के राजा के मंडल ने दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़े-बड़े मंडप बनाए हैं. इसके अलावा इस पंडाल में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के बैठने की व्यवस्था की है. इसके अलावा यहां लोगों के लिए 24 घंटे पानी उपलब्ध रहेगा और समय-समय पर चाय और बिस्कुट का ध्यान रखा जाएगा.
#WATCH | Maharashtra: The first look of 'Lalbaugcha Raja' unveiled in Mumbai ahead of #GaneshChaturthi pic.twitter.com/NOn454cIHt
— ANI (@ANI) August 29, 2022
सुरक्षा के लिहाज से लगाए इतने कैमरे
बता दें कि लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. ऐसे में जितने दिन बप्पा की ये मूर्ति लगी रहती है, उतने ही यहां जमकर भीड़ होती है. सुरक्षा के लिहाज से इस पंडाल में लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मेटल डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि पिछले साल भगवान गणेश को भगवान विष्णु के अवतार का रूप दिया गया था. कोरोना की वजह से पिछले साल बप्पा के ऑनलाइन दर्शन हुए थे. मुंबई के लालबाग के राजा के पंडाल में सबसे ज्यादा श्रद्धालू दर्शन करने के लिए आते हैं.
11 दिन चलेगा ये महोत्सव
महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का उत्सव 11 दिन चलता है. इसके अलावा श्रद्धालू अपने-अपने हिसाब से अपने घरों में बप्पा को रख सकते हैं. लालबाग के राजा साल 1934 से मध्य मुंबई में अपने पंडाल में गणपति मूर्ति की स्थापना कर रहा है. बता दें कि बप्पा के दर्शन करने के लिए दूर-दराज के तो लोग आते ही हैं, साथ ही बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज भी यहां आकर बप्पा के दर्शन करते हैं.
11:08 AM IST