'कॉनफैड' में सस्ती दर पर करें खरीदारी, जयपुर में खुला पहला सहकारी सुपर मॉल
राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतने बड़े स्तर पर मल्टी ब्रांड स्टोर खुल रहे हैं. इन स्टोर्स में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी बेचे जाएंगे.
'उपहार सहकार मल्टीब्रांड स्टोर' में बाजार से 5 से 55 फीसदी तक सस्ता सामन मिल रहा है. (फोटो-Zeebiz)
'उपहार सहकार मल्टीब्रांड स्टोर' में बाजार से 5 से 55 फीसदी तक सस्ता सामन मिल रहा है. (फोटो-Zeebiz)
(आशीष चौहान/जयपुर)
किसी भी आदमी की कमाई का एक बड़ा हिस्सा परिवार की दैनिक जरूरतों पर खर्च हो जाता है. इस खर्च को बचाने के लिए लोग बाजार में डिस्काउंट या सेल का भी इंतजार करते हैं. लेकिन जयपुरवासियों को अब दैनिक चीजों की खरीदारी के लिए किसी डिस्काउंट सीजन का इंतजार नहीं करना होगा. जयपुर में पहला सहकारी सुपर मॉल खुल गया है. राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ 'कॉनफैड' के इस सुपर मॉल में एक अच्छे डिस्काउंट पर घर में इस्तेमाल होने वाला सामान मुहैया कराया जा रहा है.
राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आजंना और परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने 'उपहार सहकार मल्टीब्रांड स्टोर' का उद्घाटन किया. स्वेजफार्म में खुले इस स्टोर में मंत्रियों ने खुद भी सस्ता सामना खरीदा. बाजार से 5 से 55 फीसदी तक सस्ता सामन इस स्टोर पर मिल रहा है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मल्टीब्रांड स्टोर की खास बात यह है कि एक ही छत के नीचे सभी वस्तुएं मिल रही हैं. सहकारिता विभाग निवारू रोड गोपालपुरा, निर्माण नगर में मल्टीब्रांड स्टोर्स खोलने जा रहा है. यहां बाजार से सभी प्रोडक्ट सस्ते मिलेंगे, चाहे इलेक्ट्रानिक आईटम्स हो या फिर कोई भी घर का सामान. निवारू रोड पर तो इलेक्ट्रोनिक सामान भी मिल सकेगा.
वैसे तो प्रदेश में कॉनफैड के कई स्टोर्स खुले हुए लेकिन, ये इतने छोटे हैं कि यहां घर की जरूरत के सभी सामान नहीं मिल पाते हैं. प्रतिस्पर्धा के दौर में सहकारिता विभाग ने यह फैसला लिया कि खुद का मल्टीब्रांड स्टोर खोला जाए.
मंत्री उदयलाल आजंना का कहना था कि जल्द ही जयपुर शहर में 4 और स्टोर्स खुलेंगे, जिन पर जीएसटी में छूट दी जाएगी.
कॉनफैड के प्रबंध निदेशक राय सिंह मोजावत का कहना है कि राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतने बड़े स्तर पर मल्टी ब्रांड स्टोर खुल रहे हैं. इन स्टोर्स में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी बेचे जाएंगे. इसके लिए सैमसंग, माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों से करार किया जा रहा है.
02:25 PM IST