PNB घोटाला: नीरव मोदी पर ईडी का शिकंजा, हॉन्ग-कॉन्ग में 255 करोड़ की संपत्ति जब्त
ईडी ने इससे पहले 5 विदेशी बैंक खाते को जब्त किये थे, जिसमें 278 करोड़ रुपए की संपत्ति जमा थी. इसके अलावा कुछ ज्वेलरी और मुंबई का घर भी सीज किया गया है.
नीरव मोदी पर 13400 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का कर्ता-धर्ता होने का आरोप है.
नीरव मोदी पर 13400 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का कर्ता-धर्ता होने का आरोप है.
पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई फिर हुई है. उसके हॉन्गकॉन्ग में 255 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर ली है. इससे पहले भी ईडी ने 4 देशों में नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में ईडी ने 5 विदेशी बैंक खाते को जब्त किये थे, जिसमें 278 करोड़ रुपए की संपत्ति जमा थी. इसके अलावा कुछ ज्वेलरी और मुंबई का घर भी सीज किया गया है.
नीरव मोदी पर 13400 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का कर्ता-धर्ता होने का आरोप है. हाल ही में नीरव मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी करोड़ों के जेवरात हॉन्ग-कॉन्ग भेजे गए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने 637 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति अटैच की है. ईडी के मुताबिक पीएनबी घोटाले में अब तक कुल अटैचमेंट 4,744 करोड़ रुपये की हुई है.
ईडी ने पिछले दिनों कार्रवाई के दौरान हॉन्ग-कॉन्ग से 22 करोड 69 लाख की ज्वेलरी वापस मंगाई है. इस ज्वेलरी को भी ईडी ने सीज कर दिया है. ज्वेलरी की कीमत को कागजों में 85 करोड़ रुपए दिखाया गया था. नीरव मोदी ने यह अचल संपत्तियां साल 2017 में खरीदी थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीबीआई ने इस महाघोटाले में नीरव मोदी, उनके भाई, उनकी पत्नी और कारोबारी भागीदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने मोदी, उनके भाई निशाल, पत्नी एमी और मेहुल चीनूभाई चौकसी के आवास पर छापेमारी भी की है. ये सभी डायमंड्स आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट्स और स्टेलर डायमंड्स में भागीदार हैं. इस सबके बीच चर्चा में आए नीरव मोदी के बारे में आपको बता दें कि वह मशहूर जवेलरी डिजाइनर है और उनकी पहचान एक डायमंड किंग के रूप में है.
10:47 AM IST