Weather Alert: 11 से 15 मई के बीच उत्तर भारत में गर्मी ढाएगी कहर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Delhi weather today: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिकआने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब में लू चलने की संभावना है.
11 से 15 मई तक ‘येलो अलर्ट’ जारी.
11 से 15 मई तक ‘येलो अलर्ट’ जारी.
Delhi weather today: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) सहित पूरे उत्तर भारत में आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. भीषण गर्मी के साथ लू लोगों की दिक्कतों को बढ़ाने का काम कर सकती है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिकआने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब में लू चलने की संभावना है.
आईएमडी वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी के अनुसार दिल्ली में तापमान पिछले 7-8 दिन से 40-41 डिग्री सेल्सियस के अंदर है। हवा की स्थिति अच्छी है। 11-13 मई तक दिल्ली में कुछ जगह हीट वेव चलने की संभावना है। 11-12 मई को दिल्ली में तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
11 से 15 मई तक ‘येलो अलर्ट’ जारी
पीटीआई के मुताबिक मौसम विभाग ने 11 से 15 मई तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति बन सकती है. मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर लू की घोषणा की जाती है.
आने वाले दिनों में गर्मी ढाएगी कहर
राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस मौसम में सामान्य है. पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन 11 से 15 मई तक राजधानी दिल्ली में हीटवेव की स्थिति रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 43 या 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
04:29 PM IST