होली और शब-ए-बारात में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने काटे 8,550 चालान, इन मामलों में आई कमी
Holi Traffic Challan: होली और शब-ए-बारात पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुल 8,550 लोगों को चालान किया है. इनमें होली में 7,643 और शब-ए-बारात में 908 चालान थे.
Holi Traffic Challan: आठ मार्च को देशभर में होली और शब-ए- बरात का त्योहार मनाया गया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 8,550 चालान किए. इनमें से कई मामले शराब पीकर गाड़ी चलाने और बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने के थे. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने त्योहारों से पहले अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि स्टंट करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाए.
होली में 7,643 चालान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक होली के दिन 7,643 चालान जारी किए गए. इनमें 559 चालान ड्रंक ड्राइविंग, 698 दो पहिया वाहन में ट्रिपलिंग, 3,410 चालान बिना हेलमेट गाड़ी चलाने, 312 चालान बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने, 215 टिंटेड ग्लास और 2,449 दूसरे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए किया गया है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक अहम लोकेशन में पुलिस अधिकारियों की तैनाती के कारण जानलेवा एक्सीडेंट में कमी आई है. इस साल केवल पांच ऐसे एक्सीडेंट रिपोर्ट किए गए. साल 2022 में इनकी संख्या नौ थी.
शब-ए-बारात में 908 चालान
दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने अलग-अलग लोकेशन में स्पेशल टीम तैनात की गई. इन टीम में 759 ट्रैफिक पुलिस अधिकारी शामिल थे. पुलिस को ड्रंक ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, अनियंत्रित ड्राइविंग और स्टंट बाइकिंग करने वालों का चालान करना था। शब-ए-बारात में पुलिस ने 908 चालान किए. इनमें 70 चालाना शराब पीकर गाड़ी चलाने, 109 टू व्हीलर में ट्रिपलिंग, 438 बिना हेलमेट. 22 बिना सीट बेल्ट के ड्राइविंग, 42 टिंटेड ग्लास और 228 चालान दूसरे नियमों के उल्लंघन पर किए गए हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
होलिका दहन और शब-ए-बारात में पुलिस अधिकारियों ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि स्टंट करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. इससे पहले देखा गया है कि इंडिया गेट, कनॉट पैलेस और दिल्ली के दूसरे इलाकों में घूमने वाले युवा टू व्हीलर या कई बार थ्री और फोर व्हीलर से ज्यादा स्टंट करते हैं.
04:35 PM IST