दिल्ली में गर्मी से हाल बेहाल, इस इलाके में 40 पार पहुंचा तापमान, जानिए कब तक मिल सकती है राहत
Delhi Temperature: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में गर्मी से हाल बेहाल है. गुरुवार को तापमान 40 डिग्री के आस-पास रहा. जानिए कब तक मिलेगी गर्मी से राहत.
Delhi Temperature: अप्रैल महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के कई इलाकों में गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है. नई दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गुरुवार को नई दिल्ली में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया है. गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस सप्ताह के अंत में उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ों और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
Delhi Temperature: औसत से तीन डिग्री ज्यादा था तापमान, नजफगढ़ मेंं 40.1 पहुंचा टेम्परेचर
IMD के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का तापमान 39 डिग्री रहा. ये औसत तापमान से तीन डिग्री ज्यादा था. सबसे ज्यादा गर्मी नई दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रही. नजफगढ़ में तापमान 40.1 डिग्री तक रहा है. दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 77 प्रतिशत से 33 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले तीन दिन में दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में इंडेक्स 40 डिग्री से कम रहा है.
Delhi Temperature: शुक्रवार को मिल सकती है राहत, आसमान में छाए रह सकते हैं बादल
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को तापमान 21 डिग्री से 39 डिग्री के बीच रह सकता है. आसमान में थोड़े-बहुत बादल छाए रहेंगे. भारतीय मौसम के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में 13 से 15 अप्रैल के बीच गरज के साथ बारिश होने, बिजली कड़कने, ओलावृष्टि होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
TRENDING NOW
लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों और अरब सागर से आने वाली उच्च नमी के कारण 13-15 अप्रैल के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना है, जिसकी तीव्रता शनिवार और रविवार को चरम पर हो सकती है.
09:11 PM IST