Chhath Puja 2022: छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रु. खर्च करेगी ये सरकार, घाट पर लगाए जाएंगे CCTV, श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने 1,100 घाटों पर छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए बड़ी तैयारियां की हैं और इस त्योहार के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
Chhath Puja 2022: छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रु. खर्च करेगी सरकार, घाट पर लगाए जाएंगे CCTV, श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं (Reuters)
Chhath Puja 2022: छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रु. खर्च करेगी सरकार, घाट पर लगाए जाएंगे CCTV, श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं (Reuters)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने 1,100 घाटों पर छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए बड़ी तैयारियां की हैं और इस त्योहार के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. बताते चलें कि 24 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाने के बाद देश-विदेश में 30 और 31 अक्टूबर को छठ महापर्व मनाया जाएगा. यूं तो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले पूर्वांचल के लोग हर साल धूमधाम से छठ पर्व मनाते हैं. लेकिन, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आस्था का ये त्योहार भव्य तरीके से मनाया जाता है.
दिल्ली के छठ घाटों पर की जाएगी एंबुलेंस और शौचालय की व्यवस्था
बताते चलें कि देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले यूपी-बिहार के लोगों की तादाद काफी ज्यादा है. जिसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ये बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इन घाटों पर शौचालय, एंबुलेंस, प्राथमिक उपचार तथा बिजली (पावर बैकअप) उपलब्ध कराने जैसी तैयारियां की हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सुरक्षा पर खास ध्यान दे रही है और अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
इस बार दिल्ली के 1100 घाटों पर मनाई जाएगी छठ पूजा
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले दो साल में कोरोना महामारी की वजह से ये त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया गया था. साल 2014 में हमारी सरकार बनने के बाद से छठ पूजा का जश्न बड़ा बना है. हमारे सत्ता में आने से पहले तक सरकार दिल्ली के 69 घाटों पर तैयारियों के लिए 2.5 करोड़ रुपये का फंड आवंटित करती थी, लेकिन अब ये बजट बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गया है और अब दिल्ली में 1100 घाटों पर छठ पूजा मनाई जाएगी.’’
दिल्ली इस बार बड़े स्तर पर मनाएगी छठ महापर्व। सभी सुविधाओं के साथ दिल्ली में बनेंगे 1100 घाट। Press Conference | LIVE https://t.co/5Q5x0lADmF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 14, 2022
केजरीवाल ने की कोरोना नियमों का पालन करने की अपील
TRENDING NOW
मुख्यमंत्री ने लोगों से न केवल अपने लिए बल्कि देश को कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से सुरक्षा दिलाने के लिए छठी मैया से प्रार्थना करने का अनुरोध किया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘संक्रमण की तीव्रता बेशक कम हो गई है, लेकिन महामारी अब भी बरकरार है. कृपया कोविड नियमों का पालन करें और मास्क पहनें. जुर्माना भले ही हटा दिया गया है, लेकिन कृपया नियमों का पालन जरूर करें.’’
भाषा इनपुट्स के साथ
03:43 PM IST