श्रीनगर की डल झील में जम गई बर्फ, जानिए ऐसे में कश्मीर जाने का क्या है मजा!
साल के अंत में कॉरपोरेट कल्चर में काम करने वालों के साथ ही आम लोग भी छुट्टियों के मूड में आ जाते हैं, लेकिन अगर बात ऐसी जगह छुट्टियां मनाने की हो जहां टेम्परेटर माइनस 7 डिग्री सेल्सियस हो, तो आप क्या कहेंगे.
श्रीनगर की डल झील में बर्फ जम गई है.
श्रीनगर की डल झील में बर्फ जम गई है.
साल के अंत में कॉरपोरेट कल्चर में काम करने वालों के साथ ही आम लोग भी छुट्टियों के मूड में आ जाते हैं, लेकिन अगर बात ऐसी जगह छुट्टियां मनाने की हो जहां टेम्परेटर माइनस 7 डिग्री सेल्सियस हो, तो आप क्या कहेंगे. कोई इसे पागलपन कह सकता है और कोई इसे एडवेंचर... लेकिन जरा सोचिए डल झील के ऊपर क्रिकेट खेलने का एक्सपीरियंस कैसा होगा? जी हां, 1986 की सर्दियों में टूरिस्ट डल झील पर क्रिकेट खेल चुके हैं. खैर अभी वहां इतनी अधिक बर्फ तो नहीं जमी है कि आप क्रिक्रेट खेल सकें, लेकिन कई ऐसे अनोखे अनुभव हैं, जो आप कश्मीर के इस मौसम में ही पा सकते हैं.
श्रीनगर में रविवार को अधिकतम 11 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस था. इसके चलते डल झील में बर्फ जम गई है. कश्मीर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. कश्मीर के सबसे ठंडे दिन यानी चिलाई कलां की शुरुआत 21 दिसंबर से हो गई है और ये 31 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान एडवेंचर के शौकीन टूरिस्ट बड़ी संख्या में कश्मीर आते हैं. बस इसके लिए आपके पास पर्याप्त गरम कपड़े होने चाहिए. आइए जानें कि इस मौसम में कश्मीर में किन बातों का आनंद उठाया जा सकता है-
1. जमी हुई डल झील पर शिकारा राइड -
डल झील के जम जाने के बाद भी कुछ हिस्सों में शिकारा राइड की जा सकती है. बर्फ की पतली जमी हुई चट्टानों के बीच नाव पर सैर करने का अनुभव ही अलग है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. स्कीइंग और केबल कार की सवारी -
स्कीइंग सर्दियों में कश्मीर में बेहद लोकप्रिय है. सोनमर्ग आमतौर पर सर्दियों में बंद हो जाता है, लेकिन गुलमर्ग में आप इन एडवेंचर्स का आनंद उठा सकते हैं.
3. जमी हुई नदी पर चलना -
जांस्कार घाटी की दुर्गम चादर ट्रैक यात्रा सर्दियों में ही की जाती है. इस घाटी में खड़ी चट्टानों की ऊंचाई 600 मीटर तक है और जांस्कर नदी कुछ जगह पर सिर्फ 5 मीटर ही चौड़ी है. सर्दी में ये नदी जम जाती है और इस तरह पर्यटकों के लिए एक रास्ता तैयार हो जाता है. बरफ की सड़क पर यात्रा करने एक रोमांचक अनुभव है.
4. पहाड़ों पर बर्फबारी का आनंद -
चिलाई कलां के दौरान कश्मीर में बर्फ की हल्की हल्की बरसात को देखना और उसे महसूस करना एक बेहद रूमानी एहसास है. ऐसा लगता है कि बर्फ की इस रिमझिम बरसात के बीच आप अपने में सिमटने लगते हैं और फिर धीमे-धीमे खो जाते है. ये बात आपको सिर्फ कश्मीर की सर्दी में ही मिलेगी.
5. आकर्षक टूरिस्ट पैकेज -
इस समय कश्मीर में बेहद आकर्षक टूरिस्ट पैकेज मिलते हैं. आपको बेहद कम कीमत में होटल मिल जाएंगे. विंटर कश्मीर में ऑफ सीजन होता है, इसलिए इस समय कश्मीर आना बेहद किफायती है.
07:38 PM IST