भारत में टूरिज्म से फॉरेन एक्सचेंज में आई बढ़त, टूरिस्ट्स की पसंदीदा जगहों में ये टॉप 5 शहर
Tourism in India: देश में इस साल अप्रैल में टूरिज्म से फॉरेन एक्सचेंज में इनकम सालाना आधार पर 2.90 प्रतिशत बढ़कर 17,909 करोड़ रुपये हो गई है. पर्यटन मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि, अप्रैल में सबसे ज्यादा 26.30 प्रतिशत टूरिस्ट बांग्लादेश से आए. फॉरेन गेस्ट्स के पांच सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशंस में से दिल्ली 31.27 प्रतिशत पर्यटकों के साथ शीर्ष पर रही.
Source: Pexels
Source: Pexels
Tourism in India: देश में इस साल अप्रैल में टूरिज्म से फॉरेन एक्सचेंज में इनकम सालाना आधार पर 2.90 प्रतिशत बढ़कर 17,909 करोड़ रुपये हो गई है. ये अप्रैल 2023 में 17,405 करोड़ रुपये थी. पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में जारी अप्रैल की मंथली रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई. इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच पर्यटन से विदेशी मुद्रा में इनकम सालाना आधार पर 27.18 प्रतिशत बढ़कर 90,600 करोड़ रुपये हो गई. ये पिछले साल की समान अवधि में 71,235 करोड़ रुपये थी.
इतने टूरिस्ट्स आए भारत
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत आने वाले विदेशी टूरिस्ट्स की संख्या अप्रैल में सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत बढ़कर 6,50,748 हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में 6,03,985 विदेशी टूरिस्ट भारत आए थे. जनवरी से अप्रैल के दौरान भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या 34,71,833 रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,33,751 थी.
इन देशों से आए सबसे ज्यादा टूरिस्ट्स
पर्यटन मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि, अप्रैल में सबसे ज्यादा 26.30 प्रतिशत टूरिस्ट बांग्लादेश से आए. इसके बाद अमेरिका से 13.74 प्रतिशत, ब्रिटेन से 8.36 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया से 4.41 प्रतिशत और कनाडा से 3.55 प्रतिशत विदेशी पर्यटक भारत आए. अप्रैल में भारत की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों में से 50.07 प्रतिशत पुरुष और 40.92 प्रतिशत महिलाएं थीं.
फॉरेन गेस्ट्स के टॉप 5 डेस्टिनेशंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेन गेस्ट्स के पांच सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशंस में से दिल्ली 31.27 प्रतिशत पर्यटकों के साथ शीर्ष पर रही. इसके बाद 13.16 प्रतिशत के साथ मुंबई दूसरे, 10.85 प्रतिशत के साथ हरिदासपुर (ओडिशा) तीसरे, 8.08 प्रतिशत के साथ चेन्नई चौथे और 6.72 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु पांचवें स्थान पर रहा. अप्रैल के महीने में 25,27,697 भारतीय नागरिकों ने भी विदेश यात्राएं कीं, ये आंकड़ा अप्रैल 2023 के 21,87,313 से 15.56 प्रतिशत अधिक है.
05:00 PM IST