आज रात 9 बजे काट दी जाएगी आपके घर की बिजली! ऐसा नोटिस आए तो सावधान हो जाएं, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
सोशल मीडिया यूजर्स को विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) के नाम से एक नोटिस भेजा जा रहा है. इस नोटिस में बिजली उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि आपके बिजली का कनेक्शन आज रात 9 बजे काट दिया जाएगा.
आज रात 9 बजे काट दी जाएगी आपके घर की बिजली! ऐसा नोटिस आए तो सावधान हो जाएं, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
आज रात 9 बजे काट दी जाएगी आपके घर की बिजली! ऐसा नोटिस आए तो सावधान हो जाएं, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
सोशल मीडिया यूजर्स को विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) के नाम से एक नोटिस भेजा जा रहा है. इस नोटिस में बिजली उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि आपके बिजली का कनेक्शन आज रात 9 बजे काट दिया जाएगा. नोटिस में कहा गया है कि जिन ग्राहकों के पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है, उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा. नोटिस में देवेश जोशी नाम के एक बिजली अधिकारी का नाम और फोन नंबर भी दिया गया है. नोटिस में कहा जा रहा है कि बिजली कनेक्शन को कटने से रोकने के लिए तुरंत देवेश जोशी को कॉल करें.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विद्युत मंत्रालय के नाम के इस नोटिस में कहा गया है कि ग्राहक अपने बिजली का बिल अपडेट कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 082xx60xx07 पर कॉल कर सकते हैं.
फर्जी नोटिस के नाम पर हो रहा बहुत बड़ा स्कैम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोटिस को संज्ञान में लिया गया तो एक बड़ा सच निकलकर सामने आया. दरअसल, विद्युत मंत्रालय के नाम से भेजा जा रहा ये नोटिस एक बहुत बड़े वित्तीय फ्रॉड का एक हिस्सा है. PIB Fact Check ने बताया कि विद्युत मंत्रालय की ओर से इस तरह का कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है.
𝐂𝐥𝐚𝐢𝐦: Customers need to update their bills to avoid disconnection which can be done by calling the provided helpline number#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 23, 2023
⚠️This is a scam
⚠️@MinOfPower has not issued this notice
⚠️Be cautious while sharing your personal & financial information pic.twitter.com/iSf82zW6lO
अगर आपके पास भी ये नोटिस आए तो क्या करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानकारी के अभाव में लोग अपने बिजली के कनेक्शन को कटने से रोकने के लिए ठगों के झांसे में आकर फर्जी नोटिस में दिए गए फोन नंबर पर कॉल कर रहे हैं और अपनी निजी जानकारी के साथ-साथ अपनी गोपनीय वित्तीय जानकारियां भी साझा कर दे रहे हैं. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई नोटिस आए तो सावधान हो जाएं. इस तरह का नोटिस आने पर आपको न तो किसी को कोई कॉल करने की जरूरत है और न ही आपको अपनी किसी भी तरह की निजी और वित्तीय जानकारी देने की जरूरत है.
02:55 PM IST