वोट न देने पर अकाउंट से पैसे कटेंगे, जानें क्या है इस मैसेज की सच्चाई
अगर आप लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में वोटिंग नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे. तो चलिए जानते हैं क्या है इस मैसेज का सच.
वोट न देने पर अकाउंट से पैसे कटेंगे, जानें क्या है इस मैसेज की सच्चाई
वोट न देने पर अकाउंट से पैसे कटेंगे, जानें क्या है इस मैसेज की सच्चाई
PIB Check Check: लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2024) की तारीखों के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर चुनाव से जुड़े कई मैसेज वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये कहा जा रहा है कि अगर आप लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में वोटिंग नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे. तो चलिए जानते हैं क्या है इस मैसेज का सच.
ये मैसेज हो रहा वायरल
वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से ₹350 काट लिए जाएंगे. चुनाव में वोटिंग न करने वालों के खिलाफ आदेश जारी होगा. वायरल मैसेज में आयोग के प्रवक्ता की तरफ से कहा जा रहा है कि जो मतदाता वोट डालने लिए नहीं आएंगे, इस बार उनके अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे. अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपके मोबाइल से पैसे काट लिए जाएंगे. इसके लिए मिनिमम 350 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, इससे कम रकम से फोन रिचार्ज ही नहीं होगा. वहीं कोई वोटर इस आदेश के लिए कोर्ट न जाए, इसको ध्यान में रखते हुए आयोग ने पहले ही कोर्ट से मंजूरी ले ली है. इसके खिलाफ अब याचिका भी दायर नहीं हो सकती है.
क्या कहता है PIB Fact Check?
PIB Fact Check ने अपनी जांच पड़ताल में पाया कि लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से ₹350 काटने का दावा पुरी तरह से गलत है. चुनाव आयोग की तरफ से इस तरह का कोई भी मैसेज जारी नहीं किया गया है. चुनाव आयोग की तरफ से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें.
दावा: लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से ₹350 काट लिए जाएंगे। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 29, 2024
➡️यह दावा फर्जी है।
➡️@ECISVEEP द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
➡️ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें। pic.twitter.com/pW2QUwYqqp
क्या है पीआईबी फैक्ट चेक?
TRENDING NOW
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.
7 चरण में होंगे मतदान
लोकसभा चुनाव की 543 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल से सात चरण में होंगे. वहीं, चार जून 2024 को आम चुनाव के नतीजों का ऐलान को किया जाएगा. 19 अप्रैल से वोटिंग की शुरुआत हो जाएगी. भाजपा ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में आगामी उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
05:18 PM IST