CUET 2022: यूजीसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए बढ़ाई लास्ट डेट, अब 22 मई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
CUET 2022: यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि, हम कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए एप्लिकेशन जमा करने की लास्ट डेट 22 मई तक बढ़ा रहे हैं.
पहले स्टूडेंट्स 6 मई तक इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते थे. (फाइल फोटो: पीटीआई)
पहले स्टूडेंट्स 6 मई तक इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते थे. (फाइल फोटो: पीटीआई)
CUET 2022: देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अब 22 मई तक जारी रहेगा. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने लास्ट डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया है. पहले 6 मई को यह प्रक्रिया खत्म होने जा रही थी. स्टूडेंट्स 6 मई तक इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते थे. लेकिन अब 22 मई तक इसके लिए पंजीकरण कराया जा सकता है.
यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इस बारे में कहा कि, हम कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए एप्लिकेशन जमा करने की लास्ट डेट 22 मई तक बढ़ा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर मिलेगा.
We are extending the last date for application submission for Common University Entrance Test (CUET) up to 22-05-2022. We hope that this will provide additional opportunity to the students to apply for CUET. Wish you all good luck.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) May 5, 2022
More details at https://t.co/2ZP0CCtbco pic.twitter.com/iJ3sBzggxP
CUET के जरिए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन
सीयूआईटी 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में यूजी एडमिशन के लिए तैयार की गई है. शिक्षा मंत्रालय स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए इसे एक अखिल भारतीय प्रवेश प्रक्रिया बनाना चाहता है. यूजीसी इसके लिए बकायदा को सभी राज्य और निजी यूनिवर्सिटी और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों से संपर्क कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में मिल सकेगा दाखिला
यूजीसी के मुताबिक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लागू होने के बाद छात्रों को अलग-अलग विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग एंट्रेस एग्जाम नहीं देना होगा. इससे पहले देश भर के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालय अपना अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट आयोजित कर रहे थे. हालांकि अब केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए केवल सीयूआईटी देना होगा. इसी टेस्ट के आधार पर विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन मिल सकेगा.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) साल में दो बार होंगे. हालांकि इसके लिए अभी इंतजार करना होगा. यह परीक्षाएं साल में दो बार करने का फैसला अगले साल से लागू किया जाएगा. अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस एंट्रेंस टेस्ट के 2 सेशन आयोजित होने पर छात्रों को अधिक ऑप्शन मिल सकेंगे. फिलहाल अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए यह कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जा रहा है लेकिन अगले साल पीजी कोर्स के लिए भी सीयूईटी का आयोजन किया जा सकता है.
सीयूईटी साल में दो बार आयोजित करने के साथ ही हर साल इस परीक्षा का पैटर्न भी बदला जाएगा. हालांकि परीक्षा का सिलेबस 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर ही आधारित होगा.
यूजीसी का कहना है कि विशेष रूप से अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का उपयोग एक वैश्विक बात बन गई है. हालांकि यह कॉन्सेप्ट पूरे तरह से नया नहीं है. साल 2010 से 14 केंद्रीय विश्वविद्यालय एक प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहे हैं, और कई केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसे जेएनयू, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और बीएचयू अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहे हैं.
यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में, इस बात की वकालत की गई है कि हमें प्रवेश परीक्षाओं की बहुलता को दूर करना चाहिए और एक ही परीक्षा देनी चाहिए. जिससे छात्रों को कई प्रवेश परीक्षाएं लिखने की मुश्किलों से न गुजरना पड़े. 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण 6 अप्रैल, 2022 को शुरू हुआ और 6 मई को समाप्त होना था, हालांकि अब इसे 22 मई तक बढ़ा दिया गया है.
देखें नोटिफिकेशन
03:34 PM IST