क्रूड के दाम फिर चढ़ना शुरू, फिर बढ़ सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
ऑयल मार्केट में क्रूड के दाम फिर चढ़ने लगे हैं. गुरुवार को इसकी कीमत में फिर जोरदार तेजी आई. हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर कटौती की
अभी क्रूड के दाम 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं. (Dna)
अभी क्रूड के दाम 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं. (Dna)
ऑयल मार्केट में क्रूड के दाम फिर चढ़ने लगे हैं. गुरुवार को इसकी कीमत में फिर जोरदार तेजी आई. हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर कटौती की, लेकिन जानकार मानते हैं कि अगर क्रूड के दाम फिर से अप्रैल वाले स्तर पर पहुंच गए तो इससे पेट्रोल और डीजल महंगा हो सकता है. अभी क्रूड के दाम 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं.
ऊर्जा विशेषज्ञ बताते हैं कि बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद तेल आयात की लागत घटने से पेट्रोल और डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है. लेकिन क्रूड का फिर उठना खतरे का संकेत है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल के अगस्त कॉन्ट्रैक्ट में 99 रुपये यानी 2.72 फीसदी की तेजी के साथ 3,740 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. बीते सत्र में एमसीएक्स पर कच्चे तेल के दाम में तकरीबन छह फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
TRENDING NOW
इंटरनेशनल कमोडिटी मार्केट ICE पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट में 2.81 फीसदी की तेजी के साथ 57.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान भाव 58 डॉलर तक उछला. आपको बता दें कि पिछले सत्र में ब्रेंट क्रूड का भाव 56 डॉलर प्रति बैरल से नीचे तक लुढ़क गया था.
वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड WTI का सिंतबर अनुबंध न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर 3.21 फीसदी की तेजी के साथ 52.73 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. पिछले सत्र में WTI का भाव 50.53 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था.
गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे जबकि मुंबई में 4 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. साथ ही, डीजल के दाम में भी कटौती की गई है. डीजल दिल्ली में छह पैसे, कोलकाता में दो पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में पांच पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
02:23 PM IST