ऑनलाइन लीक हुआ CoWIN पोर्टल का डेटा, Aadhaar और पैन कार्ड की डीटेल्स हुई सार्वजनिक, सरकार ने बताया- कहां हुई चूक
CoWIN Data Leak: कोविन ऐप पर मौजूद यूजर्स के आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे प्राइवेट डीटेल्स के लीक होने की खबर सामने आई है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
CoWIN Data Leak: कोरोना महामारी के दौरान लोगों को Covid 19 के बचाव के लिए वैक्सीनेशन और कोरोना वायरस से जुड़े नियमों को सही तरीके से लागू करने के लिए सरकार ने CoWIN ऐप को लॉन्च किया था. इसे देश के करोड़ों लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल किया और अपनी जरूरी जानकारी इस ऐप पर शेयर की. लेकिन सोमवार को तब हड़कंप मच गया, जब पता चला कि कुछ तकनीकी खराबी के बाद CoWIN ऐप पर मौजूद यूजर्स की निजी जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Telegram पर यूजर्स के Aadhaar और पैन कार्ड की डीटेल्स सार्वजनिक हो चुकी है.
क्या है मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CoWIN ऐप पर मौजूद यूजर्स के प्राइवेट डीटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और पासपोर्ट नंबर आदि टेलीग्राम पर लीक हो चुके हैं. इसके स्क्रीनशॉट दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल है. इन स्क्रीनशॉट में बड़े कांग्रेस. टीएमसी जैसी विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता और पत्रकारों समेत कई बड़े पत्रकार शामिल हैं.
सरकार ने मामले पर दी अपनी सफाई
हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, CoWIN ऐप से हुए डेटा ब्रीच पर सरकार ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि Telegram पर Bot की वजह से डेटा लीक हुआ है. उन्होंने कहा कि मामले पर CERT-In ने तुरंत रिएक्ट किया और सभी DATA को रिस्टो किया गया है. इस मामले की जांच शुरू की जा चुकी है.
TRENDING NOW
सूत्रों ने बताया कि Health Ministry और CERT-IN ने मामले की जांच शुरू कर दी है. CERT-IN ने उस Bot को बंद कर दिया, जिससे CoWIN ऐप का Application Programming Interface (API) लीक हुआ है. CoWIN ऐप पर मौजूद सभी API को हेल्थ मिनिस्ट्री और CERT-IN द्वारा लॉक कर दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:35 PM IST