Covid-19 Update: कोरोना का कहर! बीते 24 घंटे में सामने आए 8,582 नए केस, 4 लोगों की मौत
Covid-19 Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में लगातार वैक्सीनेशन प्रक्रिया (Vaccination Drive) चल रही है. ऐसे में अब तक 195.07 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन की डोज (Vaccination Dose) लग चुकी है.
Covid-19 Update: देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 8,582 नए मामले सामने आए हैं. (Coronavirus cases today) अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई है. वहीं 24 घंटे में 4 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अदंर 4,425 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. ऐसे में अब तक कुल रिकवरी 4,26,52,743 हो चुकी है.
वैक्सीनेशन ड्राइव
देश में लगातार Covid-19 वैक्सीनेशन प्रक्रिया चल रही है. इस बीच मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में अब तक 195.07 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लग चुकी है.
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 12, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/8AXEzaSjd5 pic.twitter.com/y4mM0VrTLh
क्या है रिकवरी रेट
मिनिस्ट्री ने कहा कि एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.10% है. जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.68% फीसदी दर्ज की गई थी.
TRENDING NOW
पिछले 24 घंटे की अवधि में Corona Virus के एक्टिव मामलों में 8,582 मामलों की वृद्धि हुई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.71 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.02 फीसदी हो गई.
वैक्सीनेशन का डेटा
कोरोना वायरस (Corona Virus) से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,52,743 हो गई है. नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 85.48 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से बीते 24 घंटे के अंदर 3,16,179 टेस्ट हुए हैं.
10:17 AM IST