COVID-19 को लेकर ICMR और स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी, राज्यों को दिए ये निर्देश, जानें अपडेट्स
COVID 19 MOHFW and ICMR advisory: कोरोना और इंफ्लूएंजा के बढ़ते मामले के बीच केंद्र सरकार और आईसीएमआर ने राज्य सरकार के लिए संयुक्त एडवाइजरी जारी की है. जानिए क्या है एडवाइजरी.
COVID 19 MOHFW and ICMR advisory: Covid19 के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र सरकार एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने राज्यों के लिए संयुक्त एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में बढ़ते मामलों के बीच सभी राज्य सरकारों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. कोविड के अलावा इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों से बचाव के सभी उपाय करने को कहा है. 10 और 11 अप्रैल 2023 को पूरे देश में मॉक ड्रिल किया जाएगा.
सोमवार तक राज्य से मांगा प्लान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक वो राज्य जहां कोविड के ज्यादा मामले आ रहे हैं, उन्हें विशेष सावधानी के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पहले से जारी प्रोटोकोल फॉलो करने की सलाह दी गई है. सोमवार तक सभी राज्यों को प्लान सौंपने के लिए कहा गया है. अस्पतालों की तैयारियों, दवा का स्टॉक और स्टाफ आदि का जायजा लिया जाएगा. सोमवार शाम तक राज्यों के साथ मॉक ड्रिल की रणनीति साझा की जाएगी.
DG ICMR Dr Rajiv Bahl and Secy, MoHFW Rajesh Bhushan write to all States/UTs on maintaining optimum testing for Covid-19 pic.twitter.com/xS5ycvqYa1
— ANI (@ANI) March 25, 2023
इन राज्यों में सबसे अधिक मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR के मुताबिक देश में कोविड के सबसे अधिक मामले केरल (26.4 फीसदी), महाराष्ट्र (21.7 फीसदी), गुजरात (13.9 फीसदी), कर्नाटक (8.6 फीसदी) और तमिलनाडु (6.3 फीसदी) से आ रहे हैं. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और मृत्यु दर काफी कम है. इसका कारण कोविड 19 वैक्सीनेशन कवरेज है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 8,601 है. सक्रिय मामलों की दर 0.02 प्रतिशत है और स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.79 प्रतिशत है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जरूर बरते ये सावधानियां
कुछ राज्यों में कोरोना की टेस्टिंग कम करने की शिकायत भी की गई है। कहा गया है कि WHO स्टैंडर्ड के हिसाब से प्रति दस लाख पर 140 टेस्ट कम से कम किए गए हैं. सभी बीमारियों से बचने के तरीके भी एक जैसे हैं – जैसे कि भीड़ से बचना, भीड़ में मास्क पहनना, खांसते और छींकते समय रुमाल या मास्क लगाए रखना, साफ-सफाई का ख्याल रखना. डॉक्टरों और हेल्थ केयर वर्करों का मास्क पहनना. अस्पताल में जाने वाले लोगों को मास्क लगाए रखना.
06:50 PM IST