Covid-19 in India: कोरोना से मिलने लगी राहत, 40 हजार के नीचे पहुंचा कुल एक्टिव केस का आंकड़ा, पढ़ें ये ताजा अपडेट
कोविड के ग्राफ में गिरावट आना शुरू हो गई है. ताजा रिपोर्ट बताती है कि मौजूदा समय में देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 40 हजार के नीचे पहुंच गई है. यहां जानिए ताजा अपडेट्स.
कोरोना से मिलने लगी राहत, 40 हजार के नीचे पहुंचा कुल एक्टिव केस का आंकड़ा, पढ़ें ये ताजा अपडेट
कोरोना से मिलने लगी राहत, 40 हजार के नीचे पहुंचा कुल एक्टिव केस का आंकड़ा, पढ़ें ये ताजा अपडेट
पिछले कुछ समय से कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने अचानक से लोगों की चिंता को बढ़ा दिया था, लेकिन अब इन मामलों में कमी आने लगी है. कोरोना की रफ्तार नियंत्रित होती नजर आ रही है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि मौजूदा समय में कोविड-19 के एक्टिव केस का आंकड़ा 40 हजार के नीचे आ गया है, जो कि राहत वाली बात है.
24 घंटे में आए कोरोना के कुल 3,962 मामले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 3,962 मामले सामने आए हैं. हालांकि ये आंकड़ा बुधवार को आए कोरोना के मरीजों की तुलना में थोड़ा ज्यादा है. बुधवार को कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 3,720 था. लेकिन तब देशभर में कुल एक्टिव मामले 40,177 थे, जो कि अब 40 हजार के नीचे पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 36,244 रह गए हैं.
ये है रिकवरी रेट
अगर देशभर में कोरोना के ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 7,873 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ देशभर में कोरोना के ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,92,828 हो गई है. देशभर में कुल सक्रिय मामले 0.08% हैं और रिकवरी रेट 98.73% है. वहीं अगर रोजाना की सकारात्मकता दर की बात करें तो ये 2.17% है और साप्ताहिक दर 3.13% है. देश भर में अब तक कुल 92.72 करोड़ परीक्षण किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,82,294 टेस्ट किए गए हैं.
इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना की पिछली लहर में इसके लक्षण थे बुखार, ड्राई कफ, थकान, स्वाद और सुगंध न आना, नाक बंद, आंख आना (लाल हो जाना), गला खराब होना, सिर दर्द, मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द आदि. लेकिन इस साल ऐसे तमाम मरीज सामने आए हैं, जिनमें ये लक्षण नहीं हैं, बल्कि सामान्य फ्लू की तरह बुखार और खांसी है. इसलिए किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर लापरवाही न करें. फौरन विशेषज्ञ से परामर्श करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:28 AM IST