Good News: गोवा और मणिपुर हुए कोरोना मुक्त, यूपी के 10 जिलों भी कोविड-19 फ्री
मणिपुर से पहले गोवा को कोरोना मुक्त राज्य घोषित किया गया था. उत्तर प्रदेश के 10 जिले भी कोरोना मुक्त हुए.
यूपी के पीलीभीत, लखीमपुर, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, बाराबंकी को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है.
यूपी के पीलीभीत, लखीमपुर, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, बाराबंकी को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है.
कोरोना वायरस (coronavirus) के खिलाफ युद्ध में सरकार की मुहिम रंग लाने लगी है. गोवा (Goa) के बाद मणिपुर (Manipur) भी कोरोना वायरस मुक्त (Covid-19 Free) राज्य बन गया है. मणिपुर में अंतिम दो कोरोना मरीज भी अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं. इससे पहले गोवा को कोरोना मुक्त राज्य घोषित किया गया था.
इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ जिलों से भी अच्छी खबर मिल रही है. यूपी में 10 जिलों को कोरोना मुक्त घोषित (coronavirus free) कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पीलीभीत (Pilibhit), लखीमपुर, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर (Shahjahanpur), बाराबंकी (Barabanki), हरदोई और कौशांबी अब कोरोनावायरस से मुक्त हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
I am glad to share that Manipur is now Corona free.Both patients hv fully recovered and have tested negative.There are no fresh cases of the virus in the state.This has been possible because of cooperation of public &medical staff and strict enforcement of lockdown @PMOIndia
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) April 19, 2020
उन्होंने कहा कि कोरोनोवायरस वर्तमान में 53 जिलों में सक्रिय है और कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,412 है. कोरोना से पूरी तरह से 165 लोगों को ठीक कर उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 21 है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
इस बीच, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों की टीम के साथ राज्य में कोरोना स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दूसरे राज्यों में फंसे 5 लाख लोगों तक पहुंची योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे पांच लाख लोगों तक अपनी सीधी पहुंच स्थापित कर ली है. इसके लिए तैनात किए गए नोडल अधिकारियों ने अपने दफ्तरों में केंद्र स्थापित कर इस उपलब्धि को हासिल किया है. नोडल अधिकारियों के द्वारा अब तक करीब पांच लाख से ज्यादा लोगों से संपर्क कर उनकी समस्या का निदान किया जा चुका है.
दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए योगी सरकार ने 16 आईएएस, 16 एडीजी एवं आईजी रैंक के पुलिस अधिकारियों को राज्यवार जिम्मेदारी दी गई है.
08:58 PM IST