बेरोजगारों को बड़ी सौगात! इस राज्य में हर महीने मिलेगा ₹2500 बेरोजगारी भत्ता, पूरी करनी होगी ये शर्त
Chhattisgarh Budget: भूपेश बघेल सरकार ने 18-35 वर्ष आयुवर्ग के उन बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये का मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है.
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. (File Photo)
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. (File Photo)
Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट 2023 में राज्य के बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में रजिस्टर्ड युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने की बड़ी घोषणा की. इसके अलावा, राज्य सरकार ने वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की घोषणा की.
इन्हें हर महीने मिलेगा 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता
राज्य सरकार के मुताबिक, 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है, उन्हें 2,500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट 2023 के ब्रीफकेस के साथ मुख्यमंत्री बघेल विधानसभा में पहुंचे. जिस ब्रीफकेस में बजट लेकर बघेल सदन में पहुंचे वह शहरी गोठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ी कला में छत्तीसगढ महतारी और कामधेनु का ग्रैफिटी है. ग्रैफिटी छत्तीसगढ़ के शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया.
ये भी पढ़ें- Hero MotoCorp ने जीरो मोटरसाइकिल के साथ किया करार, प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में मचाएगी धूम
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता बढ़ा
TRENDING NOW
बघेल सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया. साथ ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3550 से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया गया. इसके अलावा, ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा की गई.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि बढ़कर 50,000 हुई
राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने होम गार्ड्स का वेतन 6300-6420 रुपये करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये की गई.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों को मिलेंगे अच्छी क्वालिटी के बीज, सरकार लॉन्च करेगी सीड ट्रेसेब्लिटी सिस्टम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:41 PM IST