8वीं पास युवा के लिए सरकार लाई बेरोजगारी भत्ता स्कीम? आपको भी आए ऐसा मैसेज तो तुरंत करें ये काम
Berojgari Bhatta Scheme: सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि सरकार 8वीं पास बेरोजगार लोगों को 6 हजार रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता दे रही है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Berojgari Bhatta Scheme: सोशल मीडिया जानकारी का भंडार हैं. किसी भी तरह की जानकारी के लिए बस एक क्लिक करने पर आपको संबंधित विषय से जुड़ी कई सारी जानकारियां मिल जाती हैं. लेकिन इसी कारण से सोशल मीडिया पर सही चीजें पता करना कई बार ज्यादा मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही आजकल लोगों को एक मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है, जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि केंद्र सरकार 8वीं पास युवाओं को हर महीने 6,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दे रही है, जिसके लिए आपको एक मामूली सा फॉर्म भरना है. लेकिन ये मैसेज कितना सच्चा है, आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
क्या है वायरल मैसेज?
सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज को लोगों के WhatsApp पर फॉरवर्ड किया जा रहा है. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2024 के अंतर्गत अब हर बेरोजगार को 6000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इस मैसेज में कहा गया है कि ये फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2023 है. 2024 से पहले जो भी लोग इस फॉर्म को भरेंगे उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा.
किसे मिलेगा स्कीम का फायदा?
वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि जिस भी व्यक्ति ने 8वीं तक पढ़ाई की हो, वो इस फॉर्म को भरकर हर महीने 6 हजार रुपये सरकार से ले सकता है. इस फॉर्म को भरना बिल्कुल फ्री है और कोई भी अपने मोबाइल से नीचे दिए गए लिंक से इसे भर सकता है. इसके साथ ही वायरल मैसेज में एक फॉर्म का लिंक दिया गया है.
क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई?
TRENDING NOW
PIB Fact Check ने सोशल मीडिया पर बताया कि एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6 हजार रुपये का भत्ता दे रही है. पीआईबी ने बताया कि ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. भारत सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने की सलाह दी है.
एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 30, 2023
❌यह मैसेज फर्जी है
✅भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही
✅कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें pic.twitter.com/21jHGDl5XM
कैसे होते हैं लोग ठगी का शिकार?
दरअसल सरकारी स्कीम का लालच देकर स्कैमर्स ऐसे ही लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं. इन सरकारी स्कीम्स का जल्दी से जल्दी फायदा उठाने के चक्कर में लोग बिना किसी जांच-परख के अपनी निजी जानकारी ऐसी जगहों पर शेयर कर देते हैं, जिसके जरिए उनकी खातों में सेंध लगाना आसान हो जाता है.
07:23 PM IST