Budget 2019: वन नेशन- वन ट्रांसपोर्ट कार्ड, देश भर में एक ही कार्ड से कीजिए सफर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट भाषण के दौरान नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड (NTC) का ऐलान किया. इस कार्ड का इस्तेमाल देश भर में ट्रेन, मेट्रो और बस में सफर करने के लिए किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का प्रस्ताव रखा है (फोटो- रायटर्स).
वित्त मंत्री ने नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का प्रस्ताव रखा है (फोटो- रायटर्स).
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट भाषण के दौरान नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड (NTC) का ऐलान किया. इस कार्ड का इस्तेमाल देश भर में ट्रेन, मेट्रो और बस में सफर करने के लिए किया जाएगा. एनटीसी को रूपे कार्ड की मदद से चलाया जाएगा. इस कार्ड के जरिये बस का टिकट, पार्किंग खर्च, रेल टिकट सभी एक साथ भुगतान किया जा सकेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के फोकस एरिया में ट्रांसपोर्ट के सभी साधन शामिल हैं और सरकार हाईवे तथा एविएशन के साथ ही वाटरवेज को बढ़ावा देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
उन्होंने कहा कि भारतमाला की महत्वाकांक्षी परियोजना से सड़क संपर्क मजबूत होगा और सागरमाला योजना से वाटरवेज और बंदरगाह अधिक सक्षम बनेंगे. इसके साथ ही उड़ान योजना से हवाई इंफ्रास्ट्रक्चर में मजबूती आएगी और शहरी तथा ग्रामीण अंतर कम होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्री ने नेशनल हाईवे प्रोग्राम को पुनर्गठित करने की बात कही, जिसके जरिए नेशनल हाईवे ग्रिड का बेहतर तरीके से परिचालन किया जा सकेगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.25 लाख किलो मीटर सड़क बनाई जाएगी. इसके लिए करीब 80,200 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का मानना है कि सड़क और रेलवे पर बोझ कम करने के लिए वाटरवेज को बढ़ावा देने की जरूरत है. इसके लिए गंगा और दूसरी नदियों में वाटरवेज का विकास किया जाएगा.
12:27 PM IST