गलत पार्किंग पर भरना पड़ेगा 15000 रुपए जुर्माना, संडे से लागू होगा नियम
देश के व्यावसायिक राजधानी मुंबई शहर में अवैध पार्किंग पर 7 जुलाई यानि संडे से भारी जुर्माना लगेगा. यही नहीं नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों से बीएमसी (BMC) और तगड़ा जुर्माना वसूलेगी.
नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगेगा. (DNA)
नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगेगा. (DNA)
रिपोर्ट : कृष्णात पाटील
देश के व्यावसायिक राजधानी मुंबई शहर में अवैध पार्किंग पर 7 जुलाई यानि संडे से भारी जुर्माना लगेगा. यही नहीं नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों से बीएमसी (BMC) और तगड़ा जुर्माना वसूलेगी. नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगेगा. पहले चरण में बीएमसी क्षेत्र के 23 जगहों पर जुर्माना वसूला जाएगा. शिवसेना के साथ प्रमुख राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया है.
बृह्न मुंबई नगरनिगम (BMC) के सदन में भी सभी दलो के पार्षदों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था. इसके बाद बीएमसी के मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर ने इसे रोकने का आदेश दिया था, लेकिन इस सूचना को नजरअंदाज करते हुए बीएमसी प्रशासन कल से नो पार्किंग जोन से कार्रवाई शुरू करेगा. टू व्हीलर के 5 हजार, 4 व्हीलर के लिए 10 हजार रुपए, बड़े वाहनों के लिए 15 हजार रुपए तक का जुर्माना लगेगा.
TRENDING NOW
BMC क्षेत्र के पब्लिक पार्किंग जोन के 500 मीटर तक के दायरे में अवैध पार्किंग पर जुर्माना लगेगा. बीएमसी कमिशनर प्रवीण सिंह परदेशी ने यह आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के तहत BMC क्षेत्र की नो पार्किंग जोन में यह कार्रवाई होगी. अगर कोई बड़ा वाहन अवैध पार्किंग में खड़ा है तो उसके मालिक-चालक पर 15 हजार का जुर्माना लगेगा. छोटे वाहन पर अवैध पार्किंग के लिए 11 हजार का जुर्माना लगेगा. कार और जीप के लिए 10 हजार का जुर्माना तय किया गया है. ऑटो रिक्शा के लिए 8 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. टू व्हीलर के लिए 5 हजार का जुर्माना वसूला जाएगा.
BMC प्रशासन ने बीएमसी क्षेत्र के 23 जगहों पर पब्लिक पार्किंग लॉट्स बनाए हैं. इनमें से 7 पार्किंग लॉट्स में ठेकेदार कि नियुक्ती होने तक नागरिक मुफ्त में वाहन रख सकते हैं. BMC क्षेत्र की सड़क पर या बगल में अवैध पार्किंग होती है. सुचारु यातायात के लिए प्रमुख समस्या यही है. अवैध पार्किंग से जाम लग जाता है.
दूसरे चरण में BMC क्षेत्र की कुछ सड़कों पर नो पार्किंग जोन बनाए जाएंगे. वहां अगर अवैध पार्किंग होती है तो बीएमसी प्रशासन कार्रवाई करेगा. इस संबंध में बीएमसी के 7 जोन के उपायुक्त और सह आयुक्तों को आदेश जारी किए हैं.
08:18 PM IST