Bill Gates ने बांधे PM Modi के तारीफों के पुल, जानिए भारत को लेकर क्या कहा
World Environment Day 2022: कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स (Bill Gates) भी मौजूद थे.
कार्यक्रम में शामिल हुए कई बड़े दिग्गज. (फोटो सोर्स- एएनआई)
कार्यक्रम में शामिल हुए कई बड़े दिग्गज. (फोटो सोर्स- एएनआई)
World Environment Day 2022: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून रविवार को 'पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ (Lifestyle for the Environment Life) अभियान की शुरुआत की. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस वैश्विक पहल का आगाज किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स (Bill Gates) भी मौजूद थे.
इस दौरान बिल गेट्स (Bill Gates) ने भारत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिल गेट्स ने कहा कि मैं इस वैश्विक पहल का नेतृत्व करने के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं. हमारे वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारत का नेतृत्व काफी अहम है. ग्रीनहाउस गैसों को खत्म करने के लिए हमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की भागीदारी सहित सभी के तकनीकी और सहयोग की आवश्यकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कार्यक्रम में शामिल हुए कई बड़े दिग्गज
इस कार्यक्रम में बिल गेट्स के अलावा जलवायु अर्थशास्त्री लॉर्ड निकोलस स्टर्न, नज थ्योरी के लेखक प्रो. कैस सनस्टीन, वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिरुद्ध दासगुप्ता, यूएनई की वैश्विक प्रमुख इंगर एंडरसन, यूएनडीपी के वैश्विक प्रमुख अचिम स्टेनर और विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Microsoft's co-founder Bill Gates takes part in the launch of the global initiative 'LiFE MOVEMENT' on World Environment Day through video conferencing pic.twitter.com/AmIsqKoJ57
— ANI (@ANI) June 5, 2022
पीएम मोदी ने कही यह बात
लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट मूवमेंट की शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने ग्रह की चुनौतियों से हर कोई वाकिफ है, इसलिए टिकाऊ विकास को आगे बढ़ाने के लिए मानव-केंद्रित सामूहिक प्रयासों और सुदृढ़ कार्रवाई वक्त की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लाइफ की दृष्टि है कि एक ऐसी जीवनशैली जीना जो हमारे ग्रह के अनुकूल हो और उसे नुकसान ना पहुंचाता हो. ऐसी जीवनशैली जीने वालों को ‘प्रो-प्लेनेट पीपुल’ (ग्रह हितैषी लोग) कहा जाता है. मिशन लाइफ इतिहास से लेता है, वर्तमान में काम करता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है.
08:19 PM IST