बिग बी अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान, केंद्रीय कमेटी ने लगाई मोहर
दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है. यह किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है.
अमिताभ बच्चन को बॉलिवुड के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन को बधाई दी है.
अमिताभ बच्चन को बॉलिवुड के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन को बधाई दी है.
बिग बी (Big B) के नाम से विख्यात हिंदी सिने जगत (Bollywood) के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बॉलिवुड के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) के लिए चुना गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन को बधाई दी है.
दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है. यह किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल प्रदान किया जाता है.
साल 2018 में विनोद खन्ना को इस सम्मान से नवाजा गया था. इस बार यह सम्मान अमिताभ बच्चन को दिया जाएगा और यह 66वां दादा साहब फाल्के सम्मान होगा.
TRENDING NOW
इस पुरस्कार की शुरूआत दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 से हुई और उस साल पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया.
07:36 PM IST