Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 2' का दबदबा कायम, जानें अब तक की कुल कमाई
Bhool Bhulaiyaa 2 box office collection day 10: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म फैंस को खूब पसंद आ रही है.
150 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार भूल भुलैया 2. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
150 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार भूल भुलैया 2. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Bhool Bhulaiyaa 2 box office collection day 10: ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) का जलवा बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दसवें दिन भी बरकरार है. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म फैंस को खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि फिल्म जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है.
भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार दर्शकों को खींचने में सफल रहा है. पहले धाकड़ फिर आयुष्मान खुराना की अनेक ये दोनों ही फिल्में भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के सामने अपना जादू बिखेरने में असफल रही. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा कि भूल भुलैया 2 ने दूसरे शनिवार और रविवार को भी शानदार कमाई की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
150 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार भूल भुलैया 2
रविवार शाम आईपीएल का फाइनल मैच होने के बावजूद दर्शक थिएटर में भूल भुलैया 2 देखने पहुंचे. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म आने वाले दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. फिल्म का कलेक्शन आने वाले दिनों बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद से ही फिल्म लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
कार्तिक के करियर की सबसे कामयाब फिल्म
भूल भुलैया 2 कार्तिक के करियर की सबसे कामयाब फिल्म बन गई है. इससे पहले कार्तिक की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था. भूल भुलैया 2 का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 122.69 करोड़ का हो गया है. जो कि इस साल रिलीज हुई किसी भी हिन्दी फिल्म के कलेक्शन में सबसे ज्यादा है. दूसरे वीकेंड फिल्म ने शुक्रवार को 6 करोड़ 52 लाख, शनिवार को 11 करोड़ 35 लाख और रविवार के दिन 12 करोड़ 77 लाख का कारोबार करने में सफल रही.
03:12 PM IST